मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से विदेशों से आने वाले लोगों को कोरेंटिन की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराने को कहा है. शुक्रवार को सभी डीएम, एसपी, आइजी और विभागीय प्रधान सचिवों के साथ बैठक कर उन्होंने 31 मई के बाद के संभावित हालात का फीडबैक भी लिया व लॉकडाउन को लेकर चर्चा की. इसके अलावा कोरोना और लॉकडाउन के फेर में दूरस्थ शिक्षा का भी शैक्षणिक शिड्यूल बिगड़ गया है. यही वजह है कि एक जून से होनेवाली सत्रांत परीक्षा को इग्नू ने स्थगित कर दिया है. जबकि बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा प्रपत्र एवं असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को 15 जून तक के लिये एक बार फिर से बढ़ा दिया है. इससे पहले भी इग्नू तीन बार परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा चुका है. तीसरी बड़ी खबर ये है कि पटना जिले के सबसे बड़े कोरोना संक्रमित इलाके खाजपुरा कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया गया है. इसके साथ ही 13 अन्य कंटेनमेंट जोन को हटा दिया गया. वहीं कुछ नये कंटेनमेंट जोन भी शामिल किये गये हैं. खोले गये जोन के लोग अब अपना जीवन यापन आम लोगों की तरह कर सकते हैं. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से विदेशों से आने वाले लोगों को कोरेंटिन की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने बाहर से आ रहे लोगों की अधिक से अधिक संख्या में जांच कराने को कहा है. शुक्रवार को सभी डीएम, एसपी, आइजी और विभागीय प्रधान सचिवों के साथ बैठक कर उन्होंने 31 मई के बाद के संभावित हालात का फीडबैक भी लिया व लॉकडाउन को लेकर चर्चा की.
Also Read: विदेशों से आ रहे लोगों को भी करें कोरेंटिन : मुख्यमंत्री
कोरोना और लॉकडाउन के फेर में दूरस्थ शिक्षा का भी शैक्षणिक शिड्यूल बिगड़ गया है. यही वजह है कि एक जून से होनेवाली सत्रांत परीक्षा को इग्नू ने स्थगित कर दिया है. जबकि बिना किसी विलंब शुल्क के परीक्षा प्रपत्र एवं असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को 15 जून तक के लिये एक बार फिर से बढ़ा दिया है. इससे पहले भी इग्नू तीन बार परीक्षा फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ा चुका है.
पटना जिले के सबसे बड़े कोरोना संक्रमित इलाके खाजपुरा कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया गया है. इसके साथ ही 13 अन्य कंटेनमेंट जोन को हटा दिया गया. वहीं कुछ नये कंटेनमेंट जोन भी शामिल किये गये हैं. खोले गये जोन के लोग अब अपना जीवन यापन आम लोगों की तरह कर सकते हैं.
Also Read: पटना जिले के 13 कंटेनमेंट जोन हटाये गये
कृषि निदेशक आदेश तीतरमारे ने गया, औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर के जिला कृषि पदाधिकारियों एवं मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक (शष्य) आभांशु सी जैन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर इन जिलों में टिड्डियों के संभावित प्रकोप से बचने के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि टिड्डियों का एक दल उप्र के मिर्जापुर जिले में देखा गया है, जिसके आगे बढ़ने की दिशा पर नजर रखी जा रही है.
Also Read: जिले में टिड्डियों के दल के पहुंचने की आशंका पर किया गया अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार के अधिकारियों को नये बने राशन कार्ड के जल्द से जल्द प्रिंट करने और उसे बंटवाने के काम में तेजी लाने को कहा है. उन्होंने मुख्य सचिव को बाहर फंसे व्यक्ति जो बिहार लौटना चाहते हैं, उन्हें लाने को लेकर दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित करने को कहा.
Also Read: राजपाट, राशन कार्ड के प्रिंट और बंटवाने में भी लायें तेजी : सीएम