लॉकडाउन को लेकर राज्यभर में बसों का परिचालन बंद है, लेकिन रविवार को बसों के परिचालन पर राज्य सरकार निर्णय लेगी. इसके बाद बिहार में कैसे बसों को चलाया जायेगा, इस संबंध में परिवहन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देश के बाद शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन होगा. दूसरी बड़ी खबर ये है कि भवन निर्माण विभाग में बेहतर काम नहीं करनेवाले सीनियर इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी. चिह्नित किये जा रहे इंजीनियरों को कंपलसरी रिटायरमेंट दिया जायेगा. इसमें कार्यपालक अभियंता से लेकर जूनियर इंजीनियर तक शामिल हैं. इनके संबंध में विभागीय अधिकारियों से मुख्य रूप से आठ बिंदुओं पर सोमवार तक रिपोर्ट मांगी गयी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों से कहा है कि बाहर से प्रवासी मजदूरों के साथ ही यहां रह रहे लोगों के रोजगार का भी प्रबंध किया जाये. उन्होंने शनिवार को कोरोना महामारी से उबरने के लिए सरकार के स्तर पर किये जा रहे उपायों को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये लोगों की स्किल मैपिंग करायी गयी है. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं
लॉकडाउन को लेकर राज्यभर में बसों का परिचालन बंद है, लेकिन रविवार को बसों के परिचालन पर राज्य सरकार निर्णय लेगी. इसके बाद बिहार में कैसे बसों को चलाया जायेगा, इस संबंध में परिवहन विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार के निर्देश के बाद शहरी क्षेत्रों में बसों का परिचालन होगा.
Also Read: राज्य में बसों के परिचालन पर निर्णय आज, विभाग ने शुरू की तैयारी
भवन निर्माण विभाग में बेहतर काम नहीं करनेवाले सीनियर इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी. चिह्नित किये जा रहे इंजीनियरों को कंपलसरी रिटायरमेंट दिया जायेगा. इसमें कार्यपालक अभियंता से लेकर जूनियर इंजीनियर तक शामिल हैं. इनके संबंध में विभागीय अधिकारियों से मुख्य रूप से आठ बिंदुओं पर सोमवार तक रिपोर्ट मांगी गयी है.
Also Read: बेहतर काम नहीं करने वाले इंजीनियरों को हटाने की तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव समेत तमाम अधिकारियों से कहा है कि बाहर से प्रवासी मजदूरों के साथ ही यहां रह रहे लोगों के रोजगार का भी प्रबंध किया जाये. उन्होंने शनिवार को कोरोना महामारी से उबरने के लिए सरकार के स्तर पर किये जा रहे उपायों को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये लोगों की स्किल मैपिंग करायी गयी है.
Also Read: कोरोना संक्रमण से ज्यादा खतरे वाले इलाकों के लिए बनाएं विशेष योजना :सीएम
जिला अंतर्गत 14 प्रखंडों में 7 हजार 906 ऐसे लाभार्थी है, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त उठाने के बावजूद मकान बनाने का काम शुरु नहीं किया है. उप विकास आयुक्त ने इसे काफी गंभीरता से लेते हुए मकान नहीं बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित लाभुकों को सफेद एवं लाल नोटिस निर्गत किया है.
Also Read: प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई : डीडीसी
कोरोना संक्रमण काल में जब हम इस बीमारी से बचने के उपाय खोज रहे हैं, हमें दूसरी गंभीर बीमारियों से भी हिफाजत करनी होगी. और इनमें तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियां भी शामिल हैं. अमूमन खैनी, पान मसाला व गुटखा सहित सिगरेट आदि की आदत या तो घर के बड़े बुजुर्ग को देखने के साथ शुरू होती है या फिर पीयर ग्रुप यानी साथी सहपाठी से.
Also Read: 40 विभिन्न तरह की कैंसर समस्याओं को जन्म देता है तंबाकू