पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल (Chaudhari Devilal) की जयंती कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी रविवार को शामिल होंगे. चौधरी देवीलाल की जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद (Haryana Rally) में एक रैली होनी है. इस रैली में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के खिलाफ विपक्षी गोलबंदी होगी. कहा जा रहा है कि इस रैली के बाद नीतीश कुमार आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Chief Sonia Gandhi) से भी मिलेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव दोनों का कहना है कि देश के सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. नीतीश कुमार इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात भी किया था. लेकिन, उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो पायी थी. सोनिया गांधी तब विदेश में थी. इस कारण दोनों की मुलाकात नहीं हो पायी थी. इसलिए नीतीश कुमार हरियाणा में चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित रैली के बाद सोनिया गांधी से मिलेंगे. उनके साथ लालू प्रसाद के साथ साथ तेजस्वी यादव भी रहेंगे. कहा जा रहा है कि इस बैठक में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ताना-बाना बुना जाएगा. एनडीए से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे देश में विपक्षी एकता के लिए कोशिशों में जुटे हैं.