Bihar के मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक केस की पैरवी में अधिवक्ता पंकज कुमार दास उर्फ पंकज कुमार महंथ एडीजे 12 डीके प्रधान के इजलास पर लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर पहुंच गये. इसके बाद एडीजे 12 ने अपने सुरक्षा गार्ड को बुलाकर अधिवक्ता को हिरासत में लेने को कहा. इसके बाद कोर्ट परिसर में हंगामा हो गया.
हिरासत में लिये जाने की सूचना पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, अधिवक्ता चंद्रभूषण सिंह उर्फ मंटून जी समेत दर्जनों अधिवक्ता मौके पर पहुंच गये. एडीजे से इस मामले को लेकर बातचीत की. लेकिन देर शाम एडीजे 12 के पेशकार ने नगर थाने में अधिवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. इसके बाद अधिवक्ता को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इससे पूर्व अधिवक्ता के रिवॉल्वर को जब्त कर लिया, जिसे नगर थाने की पुलिस को सौंपा गया.
एडीजे 12 से मिलने के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव अधिवक्ताओं के साथ जिला जज मनोज कुमार सिन्हा के पास पहुंचे. उनसे मुलाकात की. इस मामले में जिला जज ने कानून संगत कार्रवाई करने की बात कही.
मामले की सूचना मिलते ही जिला बार और एडवोकेट एसोसिएशन के सदस्य भी एडीजे 12 के कार्यालय के बाहर पहुंचे. इसबीच नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. अधिवक्ताओं की भीड़ को देखते हुए एसएसपी ने नगर थाने के अलावा क्यूआरटी व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जवानों को भेज दिया.इधर, गिरफ्तारी के बाद अधिवक्ता पंकज कुमार दास ने भी नगर थाने में आवेदन दिया है.
मुजफ्फरपुर जिला बार एसोसिएशन अधिवक्ता की गिरफ्तारी के मामले को लेकर गुरुवार को बार एसोसिएशन की बार लाइब्रेरी के हॉल में आम सभा आयोजित होगी. इसमें अधिवक्ता पंकज कुमार की गिरफ्तारी के मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. यह जानकारी महासचिव सच्चिदानंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.