राहुल गांधी पीएम बने इसकी मन्नत मांगने कैलाश पर्वत पहुंचा बिहार का नेता, 13,500 फीट की ऊंचाई पर की पूजा
Bihar: बिहार के रहने वाले कार्यकर्ता कांग्रेस ने हिमालय पर्वत पर स्थित कैलाश मणि महेश पहुंचकर राहुल गांधी को पीएम बनने की मन्नतें मांगी.
अपने नेता को प्रधानमंत्री बनता देखना हर कार्यकर्ता का सपना होता है. इसके लिए कार्यकर्ता जमीन पर काम भी करते हैं, ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय जिले के डंडारी से सामने आया है. यहां के रहने वाले कार्यकर्ता कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने हिमालय पर्वत पर स्थित कैलाश मणि महेश पहुंचकर शिवलिंग व मणि के दर्शन कर राहुल गांधी को पीएम बनने की मन्नतें मांगी.
13,500 फीट की ऊंचाई पर की पूजा
कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्थित समुद्र तल से 13 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल और शिवधाम मणि महेश कैलाश भगवान शिव का वास स्थान माना जाता है. उनके नेतृत्व में बलिया अनुमंडल क्षेत्र से कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिमालय पर्वत पर स्थित कैलाश मणि महेश पहुंचकर शिवलिंग व मणि के दर्शन कर पूजा की.
यात्रा में आई कई तरह की कठिनाई
लौटने के बाद इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिवधाम मणि महेश जो हिमाचल प्रदेश के हिमालय पर्वत पर चंबा जिला से करीब 60 किलोमीटर दूर भरमौर उपमंडल में हिमालय की शिखर पर स्थित है. दुर्गम रास्ते को पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. एक समय ऐसा भी आता है जब आक्सीजन की कमी होना महसूस होने लगता है. जहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को पीएम बनने का आशीर्वाद भगवान भोलेनाथ से मांगा. कहा जाता है कि सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की भक्ति भाव के साथ पहुंचकर जो भक्त भगवान भोलेनाथ की मणि के दर्शन करते हैं, उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं.