‘छात्रों की मांग गलत नहीं’, BPSC के अभ्यर्थियों को मिला बिहार विधानपरिषद के सभापति का समर्थन
BPSC: आरा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि छात्र जो मांग कर रहे हैं उसे गलत नहीं कहा जा सकता है.
BPSC: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे है. अभ्यर्थियों का दावा है कि बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त परीक्षा में गड़बडी होने की आशंका है. वही आयोग ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है. लेकिन अब इस मुद्दे पर अभ्यर्थियों को बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का साथ मिला है. दरअसल, आरा में शुक्रवार को सभापति ने छात्रों की मांग को जायज बताया है, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि छात्र तभी मांग करते हैं, जब उन्हें कुछ महसूस होता है.
छात्र जो बात कर रहे वह गलत नहीं: अवधेश नारायण सिंह
शुक्रवार को आरा में एक निजी कार्यक्रम के दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जो उचित है, आयोग को उसे करना चाहिए. छात्र तो मांग करते ही है. छात्र जो मांग कर रहे हैं उसे गलत नहीं कहा जा सकता है.
अप्रैल में होगी मेंस परीक्षा: BPSC
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयोग किसी भी हाल में बीपीएससी की प्रारंभीक 70वीं संयुक्त परीक्षा को रद्द नहीं करने जा रहा है. इसी दौरान उन्होंने पीटी के मेंस परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी की संयुक्त परीक्षा का मेंस एग्जाम अप्रैल में होगा. अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन को छोड़कर मेंस की तैयारी करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चंद अभ्यर्थी कर रहे परीक्षा का विरोध
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह से जब अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चंद अभ्यर्थी ही परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उनके पास किसी भी तरह का ठोस सबूत नहीं है. आयोग के पास अभ्यर्थियों का लगातार मेल आ रहा है. अभ्यर्थी हमें बता रहे हैं कि परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली नहीं हुई है. धरना प्रदर्शन करने वाले लोग प्रेरित है.