बिहार विधान परिषद चुनाव की घोषणा, नगर निकाय की 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को होगा मतदान

बिहार में विधान परिषद चुनाव का बिगुल बज सकता है, चुनाव आयोग में आज इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2022 3:02 PM

पटना. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. चुनाव आयोग ने बुधवार को इस संबंध में आधिकारिक सूचना दे दी है. स्थानीय निकाय कोटे से विधान परिषद की जिन 24 सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए महागठबंध और एनडीए ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रखी है. तारीखों के ऐलान के साथ ही अब उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ेगी.

आयोग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को मतदान की तारीख तय की है. 9 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.

उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 4 अप्रैल को मतदान का दिन रखा गया है. सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. विधान परिषद चुनाव के लिए मतगणना 7 अप्रैल को होगी.

पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार में विधान परिषद चुनाव का बिगुल बज सकता है, चुनाव आयोग में आज इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

पटना से रीतलाल यादव, नालंदा से रीना देवी, गया से मनोरमा देवी, औरंगाबाद से रंजन कुमार सिंह, नवादा से सलमान रिजवी, भोजपुर से राधाचरण साह, रोहतास से संतोष कुमार सिंह, सारण से सचिदानंद राय, सीवान से टुन्ना जी पांडेय, गोपालगंज से आदित्यनारायण पांडेय, पश्चिमी चंपारण से राजेश राम, पूर्वी चंपारण से राजेश कुमार का मुख्य मुकाबला बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version