आज से बिहार विधानमंडल का सत्र, पांच बैठकें होंगी, CM नीतीश कुमार ने कहा- विधायक तार्किक तरीके से रखें बात
आज से बिहार विधानमंडल का सत्र शुरू हो रही है. पांच दिनों के इस मानसून सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. सत्र के दौरान सदन परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पहले दिन प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी के अलावा शोक प्रस्ताव लिये जायेंगे. शनिवार व रविवार को सदन की बैठकें नहीं होंगी.
पटना. बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है. 30 जून तक चलने वाले इस सत्र में दोनों सदनों में कुल पांच बैठकें होंगी. सत्र के दौरान जनहित से जुड़े करीब आधा दर्जन विधेयक पेश किये जाने की संभावना है. पहले दिन दोनों सदनों में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी. वित्त मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद इसे दोनों सदनों में पेश करेंगे.
मानसून सत्र के हंगामेदार होने की संभावना
पांच दिनों के इस मानसून सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. सत्र के दौरान सदन परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. पहले दिन प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी के अलावा शोक प्रस्ताव लिये जायेंगे. शनिवार व रविवार को सदन की बैठकें नहीं होंगी. 27 व 28 जून को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य लिये जायेंगे. 29 जून को प्रथम अनुपूरक व्यय पर वाद विवाद, मतदान और विनियोग विधेयक लिये जायेंगे. 30 जून को गैर सरकारी सदस्यों के संकल्प लिये जायेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू विधानमंडल दल के सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे मानसून सत्र के दौरान विधानमंडल में अपनी बातों को तार्किक तरीके से रखें. इसकी तैयारी पहले से कर लें, जिससे कि पार्टी की गरिमा प्रदर्शित हो. मुख्यमंत्री ने सदस्यों से कहा कि विधानमंडल में समय पर सभी सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करें. साथ ही सदन में भी उपस्थिति को बनाये रखें. मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुये कहीं. इसका आयोजन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 01 अणे मार्ग में किया गया था.
Also Read: बिहार में निर्माण से जुड़े विभागों की योजनाओं की होगी मॉनीटरिंग, मोबाइल एप ‘वामिस’ एक जुलाई से करेगा काम
पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों ने अपनी राय रखी
इस बैठक के दौरान पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों ने अपनी राय रखी. इसके साथ ही पार्टी की तरफ से द्विवार्षिक चुनाव, राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी विधानमंडल सदस्यों को संबोधित किया. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, शिक्षा सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव शामिल रहे. इस बैठक का संचालन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.