25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में हत्या के 27 साल पुराने मामले में 14 लोगों को उम्र कैद, 6 आरोपी हुए बरी

बिहार के जहानाबाद में 27 वर्ष पूर्व 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने और एक अन्य को जख्मी करने के मामले में जहानाबाद कोर्ट के द्वारा बुधवार को सुनवाई की गई. नागेंद्र यादव समेत सभी 14 लोगो को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

जहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में 27 वर्ष पूर्व 4 लोगों की गोली मारकर हत्या करने और एक अन्य को जख्मी करने के मामले में जहानाबाद कोर्ट के द्वारा बुधवार को सुनवाई की गई. इसके उपरांत जहानाबाद व्यवहार न्यायालय के एडीजे 2 जावेद अहमद खान की अदालत ने प्रतिबंधित संगठन के धनंजय यादव, वृंदा यादव, सुशील कुमार, मिथिलेश यादव, विपिन यादव, राजेंद्र यादव, रामकृष्ण यादव, बैजनाथ यादव, अजय यादव, चंद्र घोष यादव, दया सिंह, उपेंद्र यादव, नरेश यादव और नागेंद्र यादव समेत सभी 14 लोगो को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

6 लोगों को किया गया रिहा

जहानाबाद व्यवहार न्यायालय ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में आरोपित धर्मदेव यादव, भगवान यादव, बालेश्वर यादव, विश्वनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह और रामराज यादव को रिहाई का फैसला सुनाया है. इस मामले में अरवल जिला अंतर्गत करपी थाना क्षेत्र के केयाल गांव निवासी शिव नारायण सिंह ने 30-40 अज्ञात प्रतिबंधित संगठन के लोगों को आरोपित करते हुए करपी थाना में कांड संख्या 68/96 दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने आरोप लगाया था कि गांव के ही कुछ लोग सिंचाई को लेकर आहर में पानी जमा किए थे, जिसे असाढी गांव के लोग काट कर बहा दिया करते थे. जिसकी निगरानी के लिए केयाल गांव के लोगों ने निगरानी दल का गठन किया था.

4 लोगों की गई थी हत्या

बताया जाता है कि 8 अगस्त 1996 को निगरानी दल के भरत सिंह, मंगल सिंह, रामनिवास सिंह, नवलेश सिंह, प्रमोद कुमार, भोला सिंह, कारू कुर्मी, गंगु कुर्मी, समेत कई लोग खाना खाकर बांध के पास झोपड़ी में बैठकर बातचीत कर रहे थे. उसी दौरान मध्य रात्रि के करीब 30 से 40 की संख्या में हरवे हथियार से लैस लोग आकर झोपड़ी को घेर लिया और उपस्थित लोगों के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. साथ ही गोली चला कर भरत सिंह, मंगल सिंह, रामविलास सिंह एवं नॉलेश सिंह की हत्या कर दी, जबकि प्रमोद कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में सभी दोषी लोगो को उम्र कैद की सजा सुनायी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें