Loading election data...

Bihar Liquor Ban: 57 मौतों के बाद बिहार में शराब माफियाओं पर शिकंजा, दियारा इलाकों में ड्रोन से रेड

Bihar Liquor Ban: बिहार के सारण, सिवान व गोपालगंज जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई 57 लोगों की मौत के बाद से जिला उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट मोड में है. सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने एक विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम देसी व विदेशी शराब के अड्डों को चिन्हित करके वहां छापेमारी कर रही है.

By Anshuman Parashar | October 18, 2024 10:12 PM
an image

Bihar Liquor Ban: बिहार के सारण, सिवान व गोपालगंज जिले में जहरीली शराब के सेवन से हुई 57 लोगों की मौत के बाद से जिला उत्पाद विभाग की टीम अलर्ट मोड में है. सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे ने एक विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम देसी व विदेशी शराब के अड्डों को चिन्हित करके वहां छापेमारी कर रही है.

देसी व चुलाई शराब के पूर्व से चिन्हित अड्डों पर भी रेड

उत्पाद विभाग की टीम विशेष जोर उन जगहों पर दे रही है जहां स्प्रिट से शराब का निर्माण किया जा रहा है. देसी व चुलाई शराब के पूर्व से चिन्हित अड्डों पर भी रेड की जा रही है. दियारा इलाके में हाइस्पीड वोट व ड्रोन कैमरा की मदद से रेड की जा रही है. विशेष टीम ने जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा है. इसमें धंधेबाज और पियक्कड़ शामिल है. साथ ही देशी और विदेशी शराब भी टीम ने जब्त की है.

उत्पाद इंस्पेक्टर ने क्या बताया

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे रहे है.उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावे दियरा इलाके में ड्रोन कैमरा की मदद से शराब की भट्टियों को चिन्हित कर उसे ध्वस्त किया जा रहा है.

अब तक इतने लीटर शराब जब्त

अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट करने के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरणों, गैस चूल्हों, ड्रम और गैलनों को भी मौके पर ही जला दिया जा रहा है. जानकारी हो कि उत्पाद विभाग ने इस माह में अब तक 140 से अधिक जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान 5,000 लीटर से ज्यादा देशी शराब को नष्ट किया गया है. अब तक 2200 लीटर विदेशी शराब, 252 लीटर स्प्रिट, 1527 लीटर चूल्हाई शराब और हजारों लीटर जावा महुआ जब्त किया है.

ये भी पढ़े: बेतिया में राजनीतिक झंडे वाली टाटा सफारी से 379 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, चालक फरार

विदेशी शराब के खिलाफ विशेष अभियान

जिले के सभी थानेदार अपने- अपने क्षेत्र में चला रहे अभियानजिले के सभी थानेदार भी अलर्ट मोड में है. अपने- अपने क्षेत्र में देसी व विदेशी शराब के खिलाफ विशेष अभियान चला रहे हैं. पूर्व से चिन्हित शराब के अड्डे पर छापेमारी की जा रही है. वहीं, जो शराब माफिया फरार चल रहे हैं उनके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है.

Exit mobile version