Loading election data...

Bihar: शराबबंदी जमकर हुई शराब की पार्टी, आरा के सरकारी स्कूल में छलका जाम

Bihar के आरा में शराबबंदी के बीच स्कूल में जमकर जाम छलका है. बताया जा रहा है कि स्कूल के अंदर बैठकर कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. इसका वीडियो बुधवार से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस हरकत में आ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 2:34 PM

Bihar में शराबबंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को सख्त हिदायत दे रहे थे. मगर इसके बाद भी अक्सर अधिकारी से लेकर आमलोग शराब पीते हुए या बेचते हुए पीते पकड़े जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आरा में सामने आया है. शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में जमकर शराब पार्टी हुई है. बताया जा रहा है कि बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुछ लोगों ने शराब पार्टी की. बुधवार से इस पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है.

स्कूल में शराबियों ने जमायी महफिल

बताया जा रहा है कि आरा के स्कूल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये वीडियो कब का है इसके बारे में जानकारी नहीं है. वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है. इसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी और पूछताछ होगी. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार लोग महफिल सजा कर बैठे हैं. शराब की बोतल और चार गिलास शराब का पैग रखा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर के द्वारा नहीं की गयी है. वीडियो के वायरल होने पर पुलिस और प्रशासन के हाथ पांव फुल गए हैं.

आरोपियों पर होगी कानूनी कार्रवाई: थाना प्रभारी

वीडियो वायरल होने के बाद बड़हरा थाना के थानाप्रभारी जयंत प्रकाश ने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान की जाएगी. पुलिस इस वीडियो के सत्यता की जांच के लिए कानूनी कार्रवाई करेगी. हालांकि सरकारी स्कूलों में शराब पीने पिलाने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई स्कूलों का वीडियो वायरल हो चूका है. हालांकि ज्यादातर मामले में पुलिस का हाथ अभी तक खाली है.

Next Article

Exit mobile version