Bihar: औरंगाबाद के दाउदनगर-पटना NH-139 मार्ग पर भारी मात्रा में शराब जब्त, होली पर खपाने की थी तैयारी
Bihar: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के एनएच 139 के दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर रविवार की सुबह पुलिस को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. मद्य निषेध ईकाई पटना एवं दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है.
Bihar: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के एनएच 139 के दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर रविवार की सुबह पुलिस को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. मद्य निषेध ईकाई पटना एवं दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है. इसके साथ ही, ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि दूसरे राज्य से शराब की ये बड़ी खेप होली में खपाने के लिए लायी जा रही थी. पुलिस अब शराब की तस्करी में शामिल बड़ी मछलियों को तलाशने में जुट गयी है.
लोहे के बाक्स में रखा गया था शराब
मिली जानकारी के अनुसार शराब की यह खेप औरंगाबाद रोड की ओर से आ रही थी. ट्रक को जब्त करते हुए थाना लाया गया. शराब के कार्टून को छुपाने के लिए कार्टून बनाने वाला बंडल और फोम रखा हुआ थे, जिसे हटाया गया तो लोहे का एक बॉक्स बना हुआ था. काफी मशक्कत के बाद लोहे के बॉक्स को तोड़ा गया और शराब के कार्टून को निकलवाया गया. हालांकि, पुलिस अभी भी शराब के कार्टून और बोतलों की गिनती कर रही है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. होली के पहले पुलिस की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. लाखों रुपए कीमत का विदेशी शराब जब्त किया गया है. चालक से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि शराब की यह खेप कहां से ले जाई जा रही थी और कहां पहुंचाया जाना था.
Also Read: बिहार में अप्रैल तक सरकार तीन हजार पदों पर करेगी बंपर बहाली, करना होगा ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरी बात
पुलिस के कार्रवाई से इलाके शराब तस्करों में हड़कंप
बिहार पुलिस और मद्य निषेध ईकाई की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि शराब की तस्करी कहां ले जाया जा रहा था. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.