बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया. छापेमारी करने गयी टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. बताया जा रहा है कि बिरसिंहपुर चौक से सटे सीमेंट गोदाम के समीप शुक्रवार की देर शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. इसमें एक सिपाही का सिर फुट गया, जिसकी पहचान उत्पाद विभाग समस्तीपुर में तैनात नवल किशोर भगत के रूप में हुई है. उसे समस्तीपुर में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने लाठियां चटकायीं, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस दौरान आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि शराब की छापेमारी के लिए उत्पाद टीम की टीम के आने की खबर सुनते ही, पूरे इलाके में हड़कंप मच गयी. टीम के तलाशी शुरू करते ही, अपराधियों ने हमला कर दिया. इसमें उत्पाद विभाग की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद जमकर पत्थरबाजी करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकायीं. हालांकि, पुलिस की सख्ती को देखते हुए हमलावर फरार हो गए. पत्थरबाजी में कई अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है.
Also Read: Twitter Blue Tick: ट्विटर ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का ब्लू टिक हटाया, जानिए क्या है इसकी वजह
घटना के बाद, आनन-फानन में घायल उत्पाद विभाग के सिपाही के साथ, अन्य लोगों को समस्तीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है. घायल जवान की पहचान नवल किशोर भगत के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हिरासत में आये लोगो से पुछताछ जारी है. पत्थरबाजी के दौरान एक शराब कारोबारी को भी टीम ने दबोच लिया है. अब उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही, इलाके के अन्य लोगों से भी पूछताछ जारी है.