Loading election data...

बिहार में नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थल 15 मई तक बंद, परीक्षा भी रद्द, शादी में 100 लोगों की एंट्री, सीएम नीतीश की घोषणा

Bihar Lockdown, Bihar Corona Update, Nirish kumar Meeting, Night Curefew in Bihar, Live Update: बिहार में कोरोना के बदतर हो रही स्थिति को कम करने के लिए लॉकडाउन नहीं लगेगा. लेकिन रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राज्य सभी स्कूल-कॉलेज 15 मई तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वीकेंड लॉकडाउन अगले हफ्ते क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 7:28 PM
an image

Bihar Lockdown, Bihar Corona Update, Nitish kumar Meeting, Night Curfew in Bihar, Live Update: बिहार में कोरोना के बदतर हो रही स्थिति को कम करने के लिए लॉकडाउन नहीं लगेगा. लेकिन रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज 15 मई तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वीकेंड लॉकडाउन पर अगले हफ्ते क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा.

सीएम नीतीश ने बताया कि सभी सरकारी-गैर सरकारी कार्यालय शाम 5 बजे तक ही खुलेंगे. सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पुल, पार्क और उद्यान भी बंद रहेंगे.सभी सार्वजनिक आयोजन पर रोक रहेगा. शादी विवाह एवं श्राद्ध जैसे आयोजन में संख्या तय रहेगी. शादी विवाह में 100 लोगों को अुनमति रहेगी.

दाह संस्कार में 25 लोगों को अनुमति रहेगी. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जरूरत के हिसाब से धारा 144 लागू रहेगी. आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. ई-कॉमर्स चलते रहेगा. बस-ऑटो इत्यादि परिवहन सेवाएं चलती रहेंगी. 15 मई तक बिहार में सभी परीक्षा (स्कूल-कॉलेज) रद्द कर दी गयी है.

Nithi kumar: सीएम नीतीश के पीसी की बड़ी बातें

  • – कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन.

  • – कोरोना संक्रमण से बचने के लिए काँटेन्मेंट जोन बनाया जाएगा. कंटेनमेंट जोन में इलाज, उपचार की होगी पूरी व्यवस्था

  • – आरटीपीसीआर की रिपोर्ट समय से दी जाएगी ताकि समय रहते इलाज शुरू हो.

  • – बिहार में चिकित्साकर्मी को मिलेगा एक महीने का अतिरिक्त वेतन

  • – होम आइसोलेशन में रहनेवाले लोगो के लिए भी हर संभव सुविधा.

  • – जो लोग बिहार से बाहर है वे जल्द से जल्द लौट आएं.

  • – शादी और दाह संस्कार में केवल 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति

  • – नगर क्षेत्रों और प्रखंडों में जरूरत अनुसार लग सकती है धारा-144

  • – आवश्यक सेवा पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना रोज नये रिकॉर्ड कायम कर रहा है. शनिवार को भी सबसे अधिक 7870 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं कोरोना से शनिवार को 34 लोगों की मौत हो गयी. इसमें पटना में सबसे अधिक 1898 नये मामले सामने आये. इस बीच राज्य में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम ऑक्सीजन उपलब्धता की मॉनिटरिंग कर रही है.

Also Read: बिहार में कोरोना का कहर, गया मेडिकल कॉलेज में स्थिति भयावह, 12 घंटे में 11 की मौत, कई की हालात खराब

Posted By: Utpal Kant

Exit mobile version