रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री को घेरा, राष्ट्रपति शासन का दिया सुझाव
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने अपने एक ट्वीट के जरिए आज नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा कि महज कुछ ही घंटों में पटना, मधेपुरा,बेगूसराय,गोपालगंज,कैमूर,औरंगाबाद सहित बिहार भर में दर्जनों हत्या और गोलीबारी की घटनाएं घट चुकी है.इस ट्वीट में आरोप लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा लिखते हैं कि आपको (मुख्यमंत्री) चुनावी तैयारी से फुर्सत कहां ...
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओं के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने अपने एक ट्वीट के जरिए आज नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा कि महज कुछ ही घंटों में पटना, मधेपुरा,बेगूसराय,गोपालगंज,कैमूर,औरंगाबाद सहित बिहार भर में दर्जनों हत्या और गोलीबारी की घटनाएं घट चुकी है.इस ट्वीट में आरोप लगाते हुए उपेंद्र कुशवाहा लिखते हैं कि आपको (मुख्यमंत्री) चुनावी तैयारी से फुर्सत कहां …
Also Read: बिहार : मरीज के मौत के बाद परिजनों का हंगामा, पैरामेडिकल स्टाफ को पीटाराष्ट्रपति शासन की मांग :
वहीं आगे सुझाव देते हुए उन्होंने गृह मंत्रालय को गृह मंत्री अमित शाह की मदद से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगवा लेने की सलाह भी देते हैं. बता दें कि प्रदेश में अपराध की कुछ घटनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.वहीं बीते कुछ घंटों में अपराधियों ने कई अपराधों को अंजाम दिया है.
मधेपुरा में अपराधियों का तांडव :
मधेपुरा में अपराधियों ने आज राजद के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.मृतक पहले गांव का सरपंच भी रह चुके हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक को सड़क पर बाइकसवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी.
पटना के मोकामा में दो युवकों की हत्या :
वहीं पटना के मोकामा में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि दोनो युवक शुक्रवार रात से लापता थे.और आज दोनों के शव पाए गए हैं जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
गोपालपुर से एक और घटना सामने :
एक और घटना गोपालपुर से सामने आई है. एक तरफ जहां गोपालपुर में हुए तिहरे हत्याकांड़ से प्रदेश की राजनीति गरमायी हुई है वहीं जदयू विधायक पप्पु पांडे के करीबी माने जाने वाले एक स्थानिय मुखिया पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Sandilya