कोरोना संकट के कारण बिहार की नीतीश सरकार ने जैसे ही 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की तो बाजारों में जनसैलाब उमड़ पड़ा. किसी ने बाजारों से घर का राशन खरीदा तो किसी ने फल और सब्जी. ना सिर्फ राजधानी पटना बल्कि अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में बाजार में लोग जरूरी सामान खरीदने उमड़े. इस दौरान भागदौड़ की स्थिति में लोग शारीरिक दूरी के नियमों को भूल गए.सोशल डिस्टेंसिंग की भी खूब धज्जियां उड़ी.
पटना के प्रमुख बाजारों जैसे खेतान मार्केट, न्यू मार्केट, राजा बाजार मार्केट की दुकानों पर खरीदारों की लंबी लाइन लग गई. इस दौरान कुछ दुकानों पर तो ग्राहकों और दुकानदारों के बीच नोक-झोंक भी हो गई. हालांकि लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रशासन की ओर से बाजारों में पुलिस की गश्त देखने को मिली. कई पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना गाइडलाइन के बारे में समझाते हुए भी दिखे.
यहां यह बता दें कि आज शाम तक दुकानें चार बजे तक खुलेंगी. कल यानी पांच मई से फल-सब्जी और राशन की दुकानें सुबह 11 बजे तक ही खुलेंगी. दवाओं और जरूरी समानों के अलावा अन्य दुकानें बंद रहेंगी. बिहार में लॉकडाउन लगने की खबर फैलते ही बाजार में बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी है.
जरूरत के सामान लोग जुटाने लगे हैं. लोगों को यह चिंता सता रही है कि कहीं दुकानें भी बंद हो गईं तो फिर क्या होगा. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है. आवश्यक सेवाएं लोगों को मिलती रहेगी. केवल उनके खुलने का समय घटा दिया गया है. बिहार में लॉकडाउन की घोषणा होते ही सभी बाजारों में उमड़ी भीड़ तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Also Read: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लागू, जिनके घर में शादी वो ना लें टेंशन, नीतीश सरकार ने दी है इतनी छूट
– पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेगी लेकिन इसमें वही लोग सफर कर सकेंगे जो विमान या रेल की यात्रा करने वाले हों
– ई-पास लेकर लोग बाहर जा सकेंगे
– सभी सरकारी और निजी कार्यालय बंद
– सभी आवश्यक सेवा लॉकडाउन से मुक्त, दवा दुकान, अस्पताल, एंबुलेंस, सरकार की ओर से लिए गए वाहन को छूट
– सब्जी वगैरह सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक ही घूम-घूम कर बेच सकेंगे
-स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, प्रशिक्षण, अनुसंधान जैसे तमाम संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
– सिनेमा हॉल भी नहीं खुलेंगे। पार्क और जिम भी बंद रहेंगे। वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
– अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित रहेगी, अकारण घर से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई, सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
– शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे, धर्म स्थल और पार्क पर पहले की तरह ही पाबंदी जारी रहेगी.
– रेस्तरां को सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत.
– जरूरी सामानों की दुकानों को पाबंदियों के साथ सुबह 11 बजे तक खोलने की इजाजत
– विवाह में 50 लोग से अधिक नहीं, डीजे पर प्रतिबंध रहेगा.
– अंतिम संस्कार-श्राद्ध में 20 लोग से अधिक नहीं
– सभी डीएम को चिन्हित स्थान पर आइसोलेशन सेंटर और सामुदायिक किचन बनाने के निर्देश
– राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में अनाज
Posted By: Utpal Kant