सरकार अपना काम कर रही और पब्लिक सुधरती नहीं, बिहार में 24 दिनों में एक लाख से ज्यादा लोगों ने नहीं पहना मास्क
Bihar Lockdown News: पुलिस विभाग की ओर से बीते 24 दिनों में कोरोना के तहत जारी गाइडलाइन नहीं पालन करने वाले और लॉकडाउन तोड़ने वाले कुल 764 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान राज्य भर में पुलिस की ओर से 400 प्राथमिकियां दर्ज की गयी है. सोमवार को पुलिस विभाग की ओर से इस संबंधित रिपोर्ट जारी की गयी. पुलिस विभाग के एडीजी मुख्यालय ने मीडिया से बात करने हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया गया है.
पुलिस विभाग की ओर से बीते 24 दिनों में कोरोना के तहत जारी गाइडलाइन नहीं पालन करने वाले और लॉकडाउन तोड़ने वाले कुल 764 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान राज्य भर में पुलिस की ओर से 400 प्राथमिकियां दर्ज की गयी है. सोमवार को पुलिस विभाग की ओर से इस संबंधित रिपोर्ट जारी की गयी. पुलिस विभाग के एडीजी मुख्यालय ने मीडिया से बात करने हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन की अवधि में विस्तार किया गया है.
इसके अनुपालन के लिए बिहार पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी. गौरतलब है कि बीते 24 दिनों में नियम तोड़ने वालों से पुलिस ने पांच करोड़ 51 लाख 23 हजार छह सौ 18 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं, इस समय में 28 हजार चार सौ 61 वाहन जब्त किये गये हैं.
मास्क नहीं पहने वाले एक लाख से अधिक लोगों पर जुर्माना
बिहार पुलिस की ओर से बीते 24 दिनों में मास्क नहीं पहने वाले एक लाख आठ सौ चार लोगों पर 50 लाख 40 हजार दो सौ का जुर्माना लगाया गया है. वहीं बीते 24 घंटे में मास्क नहीं पहने वाले चार हजार चार सौ 21 लोग पकड़े गये हैं. इस पर पुलिस की ओर से दो लाख 21 हजार 50 का जुर्माना लगाया गया है.
इसके साथ ही बीते 24 घंटे में लॉकडाउन का नियम तोड़ने वाले 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक हजार तीन सौ 74 वाहन जब्त किये गये हैं और 25 लाख दो हजार का जुर्माना लगाया गया है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra