रीतलाल यादव हत्याकांड का नामजद आरोपित नक्सली गिरफ्तार, सिद्धू कोड़ा के दस्ते में लंबे समय से था सक्रिय
जमुई जिला में एसएसबी ने एक नक्सली की गिरफ्तारी की है. खैरा थाना क्षेत्र के हरनी पंचायत के सकदरी गांव से यह गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार नक्सली का नाम धर्मा मुर्मू है . जो रीतलाल यादव हत्याकांड का नामजद आरोपी है. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार रजला स्थित एसएसबी 16 वीं बटालियन के कमांडर इमनाले आओ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें एसएसबी जवानों ने उसे गुरुवार देर शाम सकदरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
जमुई जिला में एसएसबी ने एक नक्सली की गिरफ्तारी की है. खैरा थाना क्षेत्र के हरनी पंचायत के सकदरी गांव से यह गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार नक्सली का नाम धर्मा मुर्मू है . जो रीतलाल यादव हत्याकांड का नामजद आरोपी है. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार रजला स्थित एसएसबी 16 वीं बटालियन के कमांडर इमनाले आओ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसमें एसएसबी जवानों ने उसे गुरुवार देर शाम सकदरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि धर्मा मुर्मू को हरनी पंचायत के खलारी गांव निवासी रीतलाल यादव हत्याकांड में नामजद अभियुक्त बनाया गया था और तब से वह फरार था. इस बाबत थानाध्यक्ष सीपी यादव ने बताया कि यह सिद्धू कोड़ा ग्रुप का नक्सली था और सिद्धू कोड़ा की मौत के बाद अक्सर धर्मा मुर्मू घर पर ही रह रहा था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली तो एसएसबी के जवानों का इसमें साथ लिया गया और उसके घर सकदरी गांव पहुंचकर घर को घेरकर छापेमारी की गई.बड़ी मुश्किल से उसकी गिरफ्तारी की जा सकी.थानाध्यक्ष ने बताया कि अब उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया गया है.