कटिहार-बारसोई रेलखंड में सोमवार को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गयी. जानकारी के मुताबिक कटिहार जंक्शन से खुलने के बाद पुणे-गुवाहाटी जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन डंडखोरा रेलवे स्टेशन क्रॉस करने वाली थी.तभी इसके पहले ही ट्रेन के एक बोगी में आग लगने की सूचना मिली. डंडखोरा रेलवे स्टेशन से पहले पड़ने वाले गुमटी के पास ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक दिया गया. जानकारी के मुताबिक आग का धुआं निकलते के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी तथा शोर मचाने पर ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दी.
Also Read: लॉकडाउन/सोशल डिस्टेंसिंग के बीच मना ईद, घरों में अदा किये शुकराना नमाज
इस बीच जिस बोगी के नीचे आग लगी थी,उस बोगी को खाली करा दिया गया. डंडखोरा स्टेशन प्रबंधन को जानकारी मिलने पर वह अग्निशमन यंत्र को लेकर पहुंचे तथा उसी अग्निशमन यंत्र के बदौलत आग पर काबू पाया गया. इस दौरान आधे घंटे के आसपास गाड़ी रुकी रही. बताया जाता है कि ट्रेन के नीचे लगे हुए ब्रेक के घिसने से ही उसमें आग लग गयी थी. हालांकि रेल प्रशासन की ओर से स्पष्ट जानकारी अभी उपलब्ध नहीं कराया गया है.