13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Bihar 7th Phase Voting LIVE: बिहार में अबतक कहां कितने प्रतिशत मतदान हुए, जानिए ताजा जानकारी..

Bihar 7th Phase Voting LIVE: बिहार में 8 संसदीय सीटों पर अंतिम चरण में मतदान हो रहा है. जानिए सभी सीटों की ताजा जानकारी..

लाइव अपडेट

मतदान के दौरान चार पीठासीन अधिकारी की अचानक तबियत बिगड़ी

आरा के अगिआंव प्रखंड में मतदान के दौरान चार पीठासीन पदाधिकारी अचानक बीमार पड़ गये. उक्त जानकारी विकास पदाधिकारी से मिली. जब इन लोगों की जांच की गयी तो इनमें से कुछ को बीपी, कमजोरी, शुगर, चक्कर आना आदि की शिकायत थी. बीमार पदाधिकारियों में राज मदनपुर के फतेहपुर में कुमार सिंह, बरुणा बूथ संख्या 272 में सैयद अली खान, अहले बूथ संख्या 197 में मो महफूज आलम, सोना टोला से खालिद हुसैन शामिल हैं. इनका इलाज पीएचसी में कराया गया और एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. मौके पर डॉ अबोध कुमार, डॉ आनंद भास्कर, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश पांडेय, एएनएम रेखा कुमारी, अन्नू कुमारी, सविता कुमारी, अनुपम कुमारी समेत अन्य एएनएम मौजूद थीं.

बिहार में पांच बजे तक 48.86 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग जारी है. पांच बजे तक हुए मतदान में कुल 48.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक वोटिंग पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 56.86 फीसदी हुई. वहीं सबसे कम मतदान पटना साहिब में 43.40 फीसदी हुआ.

पद्मभूषण डॉ सीपी ठाकुर ने अपने बेटों के साथ किया मतदान

वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण डॉ. सीपी ठाकुर, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और दीपक ठाकुर ने पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के डाकबंगला रोड पर मतदान केंद्र बिहार राज्य पुस्तकालय प्राधिकरण पर अपना वोट डाला.

मां बनने के 5 दी वोट करने पहुंची बैंक मैनेजर

नालंदा लोकसभा क्षेत्र के राजगीर विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांधी आश्रम बूथ पर मां बनने के पांच दिन बाद मतदान करने पहुंची बैंक मैनेजर गुंजन. वोट करने के बाद अपनी अंगुली का निशान दिखाती हुई .

इंटरनेशनल रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही ने किया मतदान

नालंदा लोकसभा क्षेत्र के राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र भदारी पर मतदान करने के बाद उंगलियों का निशान दिखाई इंटरनेशनल रग्बी खिलाड़ी श्वेता शाही.

जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष ने डाला वोट

बिहार जदयू की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता गहलोत ने नालंदा लोकसभा क्षेत्र के लहुआर बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद अपनी अंगुली का निशान दिखाती हुई अनीता गहलोत.

आरा लोकसभा केबड़हरा में सांसद प्रतिनिधि के साथ मारपीट, वाहन में तोड़फोड़

भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सेमरा गांव स्थित बूथ संख्या 146 पर एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के प्रतिनिधि ई. धीरेंद्र सिंह पर मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि सेमरा के बूथ संख्या 146 पर भारत गठबंधन समर्थित लोगों ने एजेंट के साथ मारपीट कर उसे भगा दिया. जब वह इसकी शिकायत करने गया तो वहां भी मारपीट की गई. गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पैसे छीन लिए गए. उसे अगवा कर दूसरे स्थान पर ले जाने का प्रयास किया गया. किसी तरह उसकी जान बची. इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया जा रहा है.

बक्सर के पिपराढ़ गांव के बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़े

Buxar lok sabha chunav live updates: बक्सर संसदीय क्षेत्र के ब्रह्मपुर प्रखंड के पोखरहां पंचायत के पिपराढ़ गांव के बूथ संख्या 308 पर वोट का बहिष्कार किया गया है. सड़क नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने वोट नहीं किया. पिपराढ गांव के 308 बूथ पर 729 मतदाता हैं. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद भी एक भी वोट इस बूथ पर नहीं डाला गया है.

गया लाइन गुमटी के पास मतदान बाधित.

Bihar Lok sabha Chunav Live Updates: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के गया लाइन गुमटी के पास बूथ संख्या–270 पर शॉट सर्किट से बिजली कटने के कारण मतदाता नाराज हैं और मतदान बाधित हुआ है.

बिहार में तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत

Bihar Lok sabha Chunav Live Updates: बिहार में आठ सीटों पर वोटिंग जारी है. 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है.

पटना साहिब में महिला पीठासीन पदाधिकारी बेहोश, थमा मतदान कार्य

Bihar Lok sabha Chunav Live Updates: पटना साहिब लोकसभा के गुरु गोविन्द सिंह गर्ल्स स्कूल पर बने बूथ की पीठासीन अधिकारी गर्मी से बेहोश हो गयी. जिसके बाद करीब 45 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा.

बक्सर में वोट बहिष्कार

Bihar Lok sabha Chunav Live Updates: बक्सर लोकसभा संसदीय मे ब्रह्मपुर प्रखंड के पोखरहां पंचायत के पिपराढ़ गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी के समझाने बुझाने पर स्कूल के रसोईया और एक शिक्षक व गांव के दो ही ग्रामीण अपने मत का प्रयोग किए हैं. कुल मिलाकर पिपराहट गांव में अब तक कुल चार वोट ही पड़े हैं.

जहानाबाद में दिव्यांग मतदाता को परिजनों ने दिया हौसला

Bihar Lok sabha Chunav Live Updates: जहानाबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र के रतनी प्रखंड स्थित धाना डेहरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर 80 वर्षीय बुजुर्ग नवल किशोर प्रसाद को व्हीलचेयर पर ले जाकर उनके परिजनों ने वोट डलवाया.

तेजस्वी यादव एग्जिट पोल और सरकार पर बोले..

Bihar Lok sabha Chunav Live Updates: RJD नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को मतदान किया. इसके बाद मीडिया से उन्होंने बातचीत भी की. उन्होंने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी और बनने वाली नयी सरकार पर भी बोले..

राजद उम्मीदवार मीसा भारती का आया बयान..

Patliputra Lok sabha Chunav Live Updates: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने भी मतदान किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में राजद उम्मीदवार सह आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने लोगों से वोट डालने की अपील की.

काराकाट के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा का बयान

Karakat Lok Sabha Chunav Update: काराकाट संसदीय सीट पर वोटिंग जारी है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार बनकर भाेजपुरी कलाकार पवन सिंह भी मैदान में उतरे हैं. जिसके बाद मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है. वोटिंग के बीच आरएलएम प्रमुख उपेन्द्र कुशवाह ने ANI पर कहा, "पूरे क्षेत्र से अच्छी खबर आ रही है. हम लोगों ने जो सोचा था उसके अनुकूल खबर है.

तेजस्वी और तेजप्रताप ने किया मतदान

Bihar Lok Sabha Chunav Voting Live: राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने भाई तेज प्रताप यादव के साथ जाकर मतदान किया. तेजस्वी यादव व्हील चेयर की मदद से बूथ तक पहुंचाए गए.

जहानाबाद में बूथ पर पसरा सन्नाटा

Bihar Lok Sabha Chunav Voting Live: बिहार में मौसम की मार लोग झेल रहे हैं. इस बार अंतिम चरण का मतदान भी जारी है. जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 64 पर दोपहर 2:00 बजे सन्नाटा पसरा दिखा. सुबह से मतदाताओं में उत्साह देखा गया.

बक्सर के बूथ पर EVM में आयी खराबी

Bihar Lok Sabha Chunav Voting Live: बक्सर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के ब्रह्मपुर प्रखंड के बड़की नैनी जोर के बूथ नंबर 200 पर EVM मशीन में गड़बड़ी की शिकायत मिली है.

बिहार की 8 सीटों पर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

Bihar Lok Sabha Chunav Voting Percentage Live: बिहार की 8 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है.

  • आरा- 33.07%
  • बक्सर- 37.79%
  • काराकाट- 39.53%
  • जहानाबाद- 36.66%
  • पटना साहिब-29.22%
  • पाटलिपुत्र- 40.78%
  • सासाराम- 37.12%
  • नालंदा- 32.94%
  • मीसा भारती बूथ पर जायजा लेने पहुंचीं..

    Bihar Lok Sabha Chunav Live: पाटलिपुत्र लोकसभा के दाउदपुर बूथ संख्या 59 पर राजद की प्रत्याशी मीसा भारती मतदान का जायजा लेने पहुंचीं.

    जहानाबाद में नाराज वोटरों को मनाया, अब मतदान करने आ रहे वोटर

    Bihar Lok Sabha Chunav Live: यह तस्वीर जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कुर्था विधानसभा क्षेत्र के मँझोपुर की है जहां 1:30 बजे तक कुल 31 मत डाले गए थे. जबकि कुल मतों की संख्या इस मतदान केंद्र पर 431 है. दरअसल, ग्रामीणों ने मतदान का यहां विरोध किया था लेकिन जिला पदाधिकारी के आश्वासन के बाद मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की गई.

    बक्सर के निमेज गांव में वीरान पड़ा है बूथ

    Bihar Lok Sabha Chunav Live: बिहार में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ तो मतदाताओं का उत्साह कई बूथों पर जबरदस्त दिखा जो 12 बजे के बाद भी बरकरार है. जबकि कई बूथाें पर वीरानी भी छाई हुई है जहां बेहम धीमा मतदान हो रहा है. बक्सर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निमेज गांव में दोपहर के समय मतदान केंद्र 253 व 254 खाली पड़ा हुआ है.

    पटना साहिब के लालबाबू मार्केट में बूथ पर सन्नाटा

    Bihar Lok Sabha Chunav Live: पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के लालबाबू मार्केट में सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 134 पर, दोपहर 12:40 बजे सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां इस बूथ पर अब तक कुल 1101 में केवल 306 वोट पड़े हैं.

    जहानाबाद के कुर्था में मतदान का बहिष्कार

    Bihar Lok Sabha Chunav Live: जहानाबाद लोकसभा के कुर्था विधानसभा के मंझोपुर मतदान केंद्र संख्या 31 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के मांग करते हुए वोट नहीं देने का फैसला लिया. दिन में 12. 30 बजे तक मात्र 6 लोग ही मतदान करने आए.

    पाटलिपुत्र में मतदान, प्रभात खबर का डिजिटल अखबार पढ़िए

    Patliputra Lok Sabha Chunav Live: पाटलिपुत्र में 11 बजे तक 27.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रभात खबर का डिजिटल संस्करण मतदान की झलकी लेकर आया है..

    आरा में मतदान, प्रभात खबर का डिजिटल अखबार पढ़िए

    Arrah Lok Sabha Chunav Live: आरा में 11 बजे तक 21.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रभात खबर का डिजिटल संस्करण मतदान की झलकी लेकर आया है..

    नालंदा में विधायक जितेंद्र कुमार ने डाले वोट

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अस्थावां विधानसभा के बिंद प्रखंड के मतदान केन्द्र संख्या 50 मध्य विद्यालय उतरथु बूथ पर अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार व उनकी पत्नी रिचा सिन्हा ने मतदान किए.

    जहानाबाद में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में अतरी विधानसभा क्षेत्र के टेउसा बाजार में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है.

    सीएम नीतीश कुमार ने किया मतदान

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान किया है. सीएम नीतीश ने शनिवार को बख्तियारपुर के बूथ पर जाकर अपना वोट डाला.

    सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत..

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : बिहार में 8 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी किया है. सबसे अधिक काराकाट में वोट पड़े हैं.

    सासाराम में ग्रामीणों से पुलिस की भिड़ंत, जवान का सर फटा

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : सासाराम संसदीय क्षेत्र के कैमूर जिला अंतर्गत चांद प्रखंड के बहदुरा में ग्रामीण और पुलिस के बीच झड़प हो गयी. जिसमें ग्रामीणों के हमले में एक पुलिस का जवान जख्मी हो गया. पुलिस जवान का सर फट गया. जख्मी जवान को चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. गांव के लोग पानी और सड़क को लेकर मतदान बहिष्कार कर रहे थे. कुछ लोगों ने मतदान कर लिया जिससे विवाद छिड़ा और हस्तक्षेप कर रहे पुलिसकर्मियों से भिड़ंत ग्रामीणों की हो गयी.

    आरा में बोगस वोटिंग का आरोप

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : आरा संसदीय क्षेत्र के आरा शहर के बूथ नंबर 213 पर बोगस वोटिंग की शिकायत कई मतदाताओं के द्वारा की गयी है. उनका आरोप है कि उनके नाम के बदले कोई और वोट डाल गया है. उन्हें बिना मतदान किए लौटने पर मजबूर किया गया.

    बक्सर के डुमरांव में मतदान का उत्साह

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : बक्सर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के डुमरांव प्रखंड के अंतर्गत आने वाले राजपुर विधानसभा के कोरानसराय बूथ संख्या 173 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.

    नालंदा में वोट बहिष्कार, एक बूथ पर अबतक एकभी वोट नहीं पड़े

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : बिहार में अंतिम चरण के मतदान के दौरान वोटरों की नाराजगी भी कई जगहों पर दिखी है. नालंदा के रहुई प्रखंड के शेरपुर गांव में ग्रामीणों ने मत देने से इंकार कर दिया. पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर वोटर बूथ पर नहीं गए. शेरपुर गांव के बूथ संख्या 99 पर अबतक मतदान शून्य रहा है.

    नालंदा में वोट बहिष्कार, एक बूथ पर अबतक एकभी वोट नहीं पड़ेBihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : बिहार में अंतिम चरण के मतदान के दौरान वोटरों की नाराजगी भी कई जगहों पर दिखी है. नालंदा के रहुई प्रखंड के शेरपुर गांव में ग्रामीणों ने मत देने से इंकार कर दिया. पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर वोटर बूथ पर नहीं गए. शेरपुर गांव के बूथ संख्या 99 पर अबतक मतदान शून्य रहा है.

    सासाराम में बूथ पर महिला सिपाही बेहोश

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कोचस प्रखंड स्थित सोहवलियां बूथ संख्या 110 पर तेज धूप के कारण महिला सिपाही बेहोश हो गयी. मौके पर मेडिकल टीम पहुंची है.

    बिहार के राज्यपाल ने भी वोट किया

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने भी शनिवार को अपने मताधिकार का उपयोग किया. उन्होंने पटना के बूथ पर पहुंचकर वोट किया.

    अगिआंव विधानसभा उपचुनाव का मतदान

    अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. विधानसभा के बूथ संख्या 237 पर संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव अपनी पत्नी सह वर्तमान संदेश विधायक किरण देवी सहित पुत्र दीपू राणावत के साथ मतदान करने पहुंचे.

    जीतनराम मांझी भी परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने भी मतदान किए. उनके पुत्र बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन भी अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव गया जिले के महकार स्थित मध्य विद्यालय महकारक में मतदान करने पहुंचे.

    जहानाबाद के जगदीशपुर गांव में वोट का बहिष्कार

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हुलासगंज प्रखण्ड के जगदीशपुर गांव में मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. सड़क और मतदान केंद्र की दूरी की शिकायत को लेकर वोट बहिष्कार किया गया.

    काराकाट में वोटरों का उत्साह दिखा

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : काराकाट लोकसभा का चुनाव इसबार दिलचस्प बना हुआ है. यहां त्रिकोणीय समीकरण बनने की संभावना के बीच वोट पड़ रहे हैं. संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर गांव में बूथ संख्या 20 पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी है.

    आरा में महिला मतदाताओं का उत्साह दिख रहा

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : आरा संसदीय सीट पर मतदान जारी है. बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी है. वोटरों का जोश देखते बन रहा है. जगदीशपुर के भड़ासरा के बूथ पर वोटरों की कतार लगी है. धूप से बचाव करके छांव में मतदाता कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं.

    पटना साहिब में वोटरों का हुजूम

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting : पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 10.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. BSNL संचार सदन के बूथ नंबर 337 पर बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद हैं और कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

    सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत..

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Percentage : बिहार में 8 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. बक्सर में सबसे धीमे रफ्तार में मतदान रिकॉर्ड हुआ है. सभी सीटों के मतदान प्रतिशत आ गए हैं. सुबह 9 बजे तक जानिए कहां कितना मतदान हुआ है.

    व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंचे तेजस्वी यादव

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना में वोट डालने के लिए पहुंचे. उनके साथ तेजप्रताप यादव भी मौजूद दिखे. दोनों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंचे.

    पाटलिपुत्र के पालीगंज में मतदान का बहिष्कार

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पालीगंज अंतर्गत बुथ सं० 188 पर वोट बहिष्कार किया गया है. ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही की अपील करके वोट नहीं करने का फैसला ले लिया.

    आरा में वोटरों का हुजूम, लगी लंबी कतार

    Arrah Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : आरा लोकसभा क्षेत्र के संदेश विधानसभा के कोईलवर नगर पंचायत के बूथ क्रमांक 144 145 146 और 147 पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी है. वोट के लिए अपनी बारी का इंतजार कतार में खड़े मतदाता कर रहे हैं.

    काराकाट में EVM खराब होने से मतदान बाधित

    Karakat Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नोखा बूथ न.30 पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायत सामने आयी. करीब 42 मिनट तक मतदान कार्य बाधित रहा. 42 मिनट बाद यहां मतदान शुरू हुआ.

    दादी के साथ पोती भी कर रही मतदान, हर उम्र वर्ग में दिख रहा उत्साह

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : बिहार में मतदान जारी है. हर उम्र वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. आरा में दादी के साथ पोती भी वोट देने पहुंची. ये तस्वीर आरा लोकसभा के बूथ संख्या279 की है.

    बक्सर में बूथ पर महिला दारोगा की तबीयत बिगड़ी

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : बक्सर संसदीय क्षेत्र के एमपी हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर महिला दारोगा गरिमा श्री की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें फौरन एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है.

    बूथ पर जलपान का भी इंतजाम

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के एएन कॉलेज में बने बूथ पर मतदाताओं को राहत है. उनके लिए यहां जलपान की व्यवस्था भी की गयी है.

    बक्सर से सटी यूपी बॉर्डर सील..

    बक्सर लोकसभा के चौसा कर्मनाशा पर बिहार-यूपी बार्डर सील कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के मद्देनजर ये कार्रवाई की गयी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराए जा रहे हैं.

    बक्सर के जिला बॉर्डर पर सघन जांच

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live : बक्सर लोकसभा क्षेत्र के बक्सर-गाजीपुर अंतरराज्यीय चौसा बार्डर पर पुलिसकर्मियों का कड़ा पहरा है. यूपी से आनेवाले लोगों की सघन जांच की जा रही है.

    जहानाबाद में वोटरों की लगी कतार, मतदान जारी

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live जहानाबाद में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से ही गौरक्षणी बूथ नंबर 227 पर मतदाताओं की भीड़ कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है.

    जहानाबाद में वोट बहिष्कार पर अड़े ग्रामीण

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates:
    जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के सरेया गांव स्थित बूथ नंबर 106 व107 पर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था. जहां आज भी लोग अपने निर्णय पर अड़े हुए हैं. वहां ग्रामीण वोट नहीं कर रहे हैं. हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला वहां पहुंचकर लोगों को मतदान करने के लिए समझाने बुझाने का प्रयास में लगे हुए हैं.

    नालंदा में वोटरों की लंबी कतार लगी

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates:
    नालंदा लोकसभा क्षेत्र के राजगीर विधानसभा अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र संख्या 215 की तस्वीर है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नई पोखर के बूथ पर महिला और पुरुषों की लम्बी कतार लगी है.

    खुले में लगी कतार, मतदाताओं को धूप में खड़े रहने की मजबूरी

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates:
    पटना साहिब लोकसभा के खुसरूपुर में मतदान केंद्र संख्या 76 पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. लेकिन गर्मी की मार के बीच ये मतदाता खुले में ही कतार लगाकर वोट करने को मजबूर दिखे हैं. यहां पर तीन बूथ है.

    पटना साहिब के अशोक नगर में मतदान

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates:
    पटना साहिब के अशोक नगर में भी मतदान जारी है. मतदाता कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

    आरा में 90 साल की मतदाता ने भी किया मतदान

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: आरा लोकसभा के चरपोखरी प्रखंड के बराढ़ गांव में एक मतदान केंद्र की ये तस्वीर है. जहां एक 90 साल की मतदाता को उसके परिजन गोद में लेकर मतदान कराने पहुंचे.

    मुस्लिम मतदाताओं में भी दिखा वोटिंग को लेकर उत्साह

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates:
    बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी है. 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. मुस्लिम मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.

    जहानाबाद में वोटिंग बाधित, मतदाता परेशान

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अरवल विधानसभा के बूथ संख्या 36 पर मतदान बाधित है. एक घंटा का वक्त बीत जाने के बाद भी मतदान शुरू नहीं होने के कारण कतार में लगे मतदाता परेशान हैं.

    पटना साहिब के अशोक नगर में मतदान Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: पटना साहिब के अशोक नगर में भी मतदान जारी है. मतदाता कतार में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

    कड़ी निगरानी के बीच हो रहा मतदान

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates:
    बिहार के आरा संसदीय क्षेत्र में भी सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. कड़ी निगरानी के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 185 पर वोटरों की जांच करते दिखे पुलिसकर्मी..

    बक्सर में वोटरों का दिखा उत्साह, सुबह मतदान की लगी होड़

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: बक्सर लोकसभा क्षेत्र के चौसा गर्ल्स हाईस्कूल पर बुथ संख्या 246 पर लगी महिला व पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार.

    बक्सर में सुबह से लगी लंबी कतार

    Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase seven Voting Live Updates: बक्सर लोकसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय मंगरॉव पर बने बूथ नंबर 210 पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ी हुई है. मतदाताओं में दिखा उत्साह.

    बक्सर में आधी आबादी की दिख रही ताकत

    बक्सर लोकसभा के राजपुर प्रखंड के विभिन्न बूथों पर मतदान के लिए सुबह 6:00 से ही वोटरों की कतार बन गई.मतदान करने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. अधिक गर्मी एवं तापमान को देखते हुए लोग सुबह में ही घर से बाहर निकल गए.जिसमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंगराव के बूथ संख्या 209, 210,211 पर सुबह 7:300 बजे तक मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही.

    मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने किया मतदान

    Election 2024 Phase 7 Voting Live: पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी है. मनेर नगर परिषद के महिनावा बूथ संख्या 69 पर मनेर विधायक भाई वीरेंद्र अपनी पत्नी के साथ पहुंचे और मतदान किए.

    महिला वोटरों की लगी लंबी कतार, जहानाबाद से आयी तस्वीर

    Election 2024 Phase 7 Voting Live: जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 64 एवं 65 पंचायत भवन किंजर पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार सुबह से ही लग गयी है.

    जहानाबाद के अरवल में ईवीएम में आयी खराबी

    Election 2024 Phase 7 Voting Live: जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के अरवल अंतर्गत जिंनपुरा बूथ नंबर 36 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान नहीं शुरू हुआ है. आधे घंटे से मतदान प्रभावित है. जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.

    पटना साहिब के वोटरों का दिखा उत्साह

    Election 2024 Phase 7 Voting Live: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दीघा विधानसभा अंतर्गत बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 279 की ये तस्वीर है. महंत हनुमान शरण हाई स्कूल मैनपुरा में बने इस बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी है.

    जहानाबाद में सड़क पर भी लगी लंबी कतार

    Election 2024 Phase 7 Voting Live: जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में अरवल विधानसभा अंतर्गत बूथ संख्या 274, रामपुर चाय उत्क्रमित उच्च विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए इंतजाम नहीं किया गया. सड़क पर लगी है लंबी कतार

    दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह..

    Election 2024 Phase 7 Voting Live: बिहार में अंतिम चरण का मतदान जारी है. पटना, आरा समेत 8 संसदीय इलाकों में वोटिंग जारी है. दिव्यांग मतदाता भी उत्साह के साथ बूथों पर पहुंच रहे हैं और वोटिंग कर रहे हैं.

    सेल्फी प्वाइंट वोटरों को भा रहा..

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: पटना साहिब क्षेत्र के आशियाना नगर, बूथ संख्या 113 और 114, CPWD कार्यालय की ये तस्वीर है. निर्वाचन आयोग के सेल्फी प्वाइंट का कांस्पेट वोटरों को खूब भा रहा है.

    जहानाबाद में महिला वोटरों का उत्साह दिखा..

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: जहानाबाद संसदीय क्षेत्र अरवल विधान सभा में महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला है. सुबह 6 बजे से लाइन में लगकर महिलाएं अपनी बारी का इंतजार बूथों पर कर रही हैं. 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है.

    बक्सर में बूथों पर लगी लंबी कतार

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: बक्सर लोक सभा क्षेत्र में भी मतदान शुरू हो गया है. सुबह 6 बजे से ही मतदाता बड़ी तादाद में बूथों पर पहुंचे हैं. कतार में खड़े इन मतदाताओं की तस्वीर बूथ संख्या 248 की है. सुबह 7 बजे से कतार में लगकर ये मतदान कर रहे हैं.

    पटना साहिब के दीघा में मतदान

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के दीघा में सुबह 6.44 बजे से मतदाता पहुंचने लगे. बूथ के अंदर मोबाइल प्रतिबंधित है. शांतिपूर्ण मतदान सात बजे से शुरू कर दिया गया है.

    नालंदा में बूथों पर तकनीकी बाधा ..

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: नालंदा (अस्थावां विधानसभा) के बिंद प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 51 पर मशीन में तकनीकी खराबी आई थी जो ठीक कर दी गई है. वहीं मतदान केंद्र संख्या 58 पर भी तकनीकी बाधा आयी. जिसे ठीक करने की कोशिश जारी है.

    16634 बूथों पर होगा मतदान, थोड़ी ही देर में शुरू होगी वोटिंग

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: सातवें चरण में मतदान के लिए बिहार में कुल 16634 बूथों की स्थापना की गयी है जिसमें 3885 बूथ शहरी क्षेत्र में जबकि 12749 बूथ ग्रामीण इलाकों में स्थापित किये गये हैं. इस चरण में 146 बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है. जबकि 56 बूथों का संचालन दिव्यांग कर्मियों द्वारा किया जा रहा है.

    नालंदा में 2365 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

    Bihar Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting Live Updates: लोकसभा आम निर्वाचन के अंतिम चरण में नालंदा संसदीय क्षेत्र में आज मत डाले जाएंगे. नालंदा संसदीय क्षेत्र में 2365 मतदान केंद्रों पर कुल 22 लाख 88240 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

    आरा में वोटिंग के पहले विवाद, मारपीट

    Bihar Lok Sabha Election 2024 : आरा लोकसभा क्षेत्र के चांदी थाना इलाक़े के नरवीरपुर गांव में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि वोटिंग के लिए दबाव बनाया गया और इसी विवाद में मारपीट की गयी.

    मॉक पोल के बाद अब मतदान की बारी

    Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार की आठ सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगा. आरा, बक्सर,काराकाट, जहानाबाद,पटना साहिब, पाटलिपुत्र,सासाराम और नालंदा में मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह 6 बजे शुरू की गयी. थोड़ी ही देर में मतदान शुरू हो जाएगा.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें