13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: किंग मेकर की भूमिका में नीतीश कुमार

Bihar Lok Sabha Election Result 2024 इस बार जदयू को बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. एनडीए की दूसरी सहयोगी पार्टी लोजपा रामविलास के भी दो मंत्री बनाये जाने की संभावना है.

मिथिलेश, पटना

Bihar Lok Sabha Election Result 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे से यह साफ हो गया है कि केंद्र की नयी सरकार के गठन में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अहम भूमिका होगी. न केवल केंद्र की नयी सरकार में जदयू की अच्छी हिस्सेदारी होगी, बल्कि बिहार के हिस्से में भी अच्छे खासे मंत्री पद आयेंगे. एनडीए की सहयोगी जदयू को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. लोकसभा की 12 सीटें जीत कर जदयू बिहार में सबसे ताकतवर राजनीतिक दल के रूप में उभर कर सामने आया है.

बिहार की जनता को नीतीश पर भरोसा

खुद एनडीए के भीतर जदयू को कमतर कर आंका गया था, लेकिन जदयू ने 16 में से 12 सीटें जीतकर यह साबित कर दिखाया है कि बिहार की जनता में अब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर भरोसा है. वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में बड़े भाई के रूप में सामने आयी भाजपा एनडीए में 17 में से 12 सीटें जीत कर दूसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गयी है. स्ट्राइक रेट लोजपा रामविलास का सबसे बेहतर रहा है. एनडीए में उसे पांच सीटें मिली थीं, जिसमें सारी की सारी सीटें उसने जीत ली हैं.

शरद पवार नयी सरकार की संभावना तलाशनी शुरू कर दी

इधर, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया राजनीतिक तापमान बढ़ता गया. इंडिया की ओर से भी सरकार बनाने की तरकीबें खोजी जाने लगीं. सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने नयी सरकार की संभावना तलाशनी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सबकी नजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर टिकी है. दूसरी ओर दोपहर बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सरकार में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक हम के नेता और गया लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार में नयी जिम्मेदारी मिल सकती है. मांझी पहली बार लोकसभा के लिए चुने गये हैं.

जदयू को केंद्र में पांच सीटें मिलने की उम्मीद

सूत्रों के मुताबिक एनडीए के सबसे पुराने सहयोगी जदयू को केंद्र में पांच सीटें मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार में पिछली दफा 2019 में जदयू की कोई भागीदारी नहीं हुई थी. बाद में मंत्रिमंडल विस्तार में आरसीपी सिंह को मंत्री बनाया गया था. माना जा रहा है कि इस बार जदयू को बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी जा सकती है. एनडीए की दूसरी सहयोगी पार्टी लोजपा रामविलास के भी दो मंत्री बनाये जाने की संभावना है. पार्टी से चिराग पासवान और सबसे अधिक वोट से जीतने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार शांभवी चौधरी को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. वहीं भाजपा के 13 सांसदों में नये चेहरे को भी सरकार में जगह मिलने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें