अनुज शर्मा, मुजफ्फरपुर
Bihar Lok Sabha Election Result 2024 लोकसभा चुनाव के मंगलवार को आये नतीजों ने तिरहुत प्रमंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड ( जदयू ) और लोक जनशक्ति पार्टी को बड़ी मजबूती दी है. प्रमंडल की लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और वैशाली सीट पर एनडीए उम्मीदवारों ने आसान जीत हासिल की है. वहीं, सीतामढ़ी और शिवहर में एनडीए की जीत का अंतर अन्य सीटों के मुकाबले कम है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ इन सीटों पर उम्मीद के मुताबिक कड़ी टक्कर नहीं दे पायी. इस प्रमंडल में सबसे पहले पश्चिम चंपारण सीट का परिणाम आया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान सांसद डॉ संजय जायसवाल 136568 वोट से जीत गये हैं. उन्होंने इस सीट पर पड़े 4086 पोस्टल बैलेट सहित कुल 1086256 वोट में 580421 वोट हासिल किये हैं. कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी 443853 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. इस सीट पर 25 मई को करीब 60 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
राधामोहन ने 88287 वोटों से डॉ राजेश को हराया
पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर भाजपा के सिटिंग एमपी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने 88287 वोटों से वीआईपी के उम्मीदवार डॉ राजेश कुमार को हरा दिया है. राधामोहन को 542193 तथा डॉ राजेश कुमार को 453906 वोट मिले. यहां 25 मई को 57.30 फीसदी मतदान हुआ था. यहां कुल 1073688 वैद्य वोट पड़े. वहीं, वाल्मीकि नगर में जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार एक बार फिर लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने राजद के उम्मीदवार दीपक यादव को 98675 वोट से हरा दिया है. इस सीट पर कुल 1101830 वोट में सुनील कुमार को 523422 वोट मिले हैं. दीपक यादव को कुल 424747 वोट मिले. यहां 25 मई को 58.25 फीसदी वोट पड़े थे. इधर, शिवहर लोकसभा सीट पर जेडीयू की उम्मीदवार लवली आनंद ने 29143 वोट से राजद की रितु जायसवाल को हरा दिया है. लवली आनंद को कुल 1055602 वोट में से 476612 वोट मिले. रितु जायसवाल 447469 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं.
विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सांसद बने
लोकसभा क्षेत्र सीतामढ़ी में जेडीयू के प्रत्याशी एवं विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर जीत गये हैं. उन्होंने राजद के अर्जुन राय को हरा दिया है. सीतामढ़ी में 20 मई को 19.47 लाख वोटरों में से 57.55 फीसदी ने वोट डाले थे. वहीं, लोकसभा सीट मुजफ्फरपुर में भाजपा की एकतरफा जीत हुई है. भाजपा के राजभूषण चौधरी को बड़े अंतर से जीत मिली है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार अजय निषाद दूसरे नंबर पर रहे हैं. अजय 2019 में भाजपा की टिकट पर संसद पहुंचे थे. इस बार टिकट कट जाने से कांग्रेस में शामिल हो गये थे. इस सीट पर 20 मई को 18.66 लाख वोटरों में से 58.10 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. चर्चित सीट वैशाली में भी एनडीए के घटक दल लोजपा रामविलास पासवान की उम्मीदवार और सिटिंग एमपी वीणा देवी जीत गयी हैं. उन्होंने राजद के विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला से हरा दिया है. वैशाली में 18.69 लाख वोटरों में से 58.50 फीसदी ने 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.