Bihar Lok Sabha Election Result 2024: बिहार में कितने पड़े NOTA को वोट, जानें कगार में आगे कौन?
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: नोट वोट क्यों दिए जाते हैं. बिहार में कहां और कितना पड़ा नोटा को वोट. इस बारे में विस्तार से जानें. पढ़े बिहार लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में...
Bihar Lok Sabha Election Result 2024: बिहार लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान लगातार आ रहे हैं. राज्य की सभी 40 सीटों के लिए अलग-अलग जिलों के 35 मतगणना केंद्रों पर काउंटिग चल रही है. शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए ने 31 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रहा है, तो जेडीयू 13 सीटों से आगे है. कुछ ही देर में अंतिम नतीजे भी आने शुरू हो जाएंगे. वहीं बात की जाए कि किस सीट पर कितने नोटा वोट दिए गए हैं, तो इन आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं-
क्या होता है नोटा वोट
नोटा का मतलब ‘नन ऑफ द एबव’ यानी इनमें से कोई नहीं है. चुनाव में आपके पास एक ऑपश्न नोटा होता है कि आप ‘इनमें से कोई नहीं’ का बटन दबा सकते हैं. इसे दबाने का मतलब यह है कि आपको चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट में से कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है. बताएं आपको कि ईवीएम मशीन में ‘इनमें से कोई नहीं’ या ‘नोटा (Nota)’ का बटन गुलाबी रंग का होता है.
also read: Lok Sabha Election Result: जानें दोपहर 2 बजे तक किस…
also read: NOTA को इंदौर के 2 लाख लोगों ने यूं ही…
also read: Bihar Lok Sabha Election Result 2024: नीतीश इंडिया गठबंधन के…
वाल्मीकि नगर से सुनिल कुमार, जेडीयू आगे
वोट – 416153
नोटा – 23506
पश्चिमी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी आगे
वोट – 462269
नोटा – 8564
पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, बीजेपी आगे
वोट – 382319
नोटा – 13529
शिवहर से लवली आनंद जेडीयू आगे
वोट- 359719
नोटा- 21410
सीतामढ़ी से दिवेशचंद्र ठाकुर, जेडीयू आगे
वोट-293763
नोटा- 17835
मधुबनी से अशोक कुमार यादव, बीजेपी आगे
वोट- 217258
नोटा – 7945
सुपौल से दिलेश्वर कमैत, जडीयू आगे
वोट- 430011
नोटा- 13055
सीवान से विजयालक्ष्मी देवी, जेडीयू आगे
वोट – 160387
नोटा – 11642
सासाराम से मनोज कुमार, कांग्रेस आगे
वोट – 330599
नोटा – 10800
पूर्णिया से संतोष कुमार, जेडीयू आगे
वोट – 231048
नोटा- 10114
महाराजगंज से जनार्दन सिंह, बीजेपी आगे
वोट- 376022
नोटा- 15185
सारण से राजीव प्रतापरूढ़ी, बीजोपी आगे
वोट – 218163
नोटा- 5635
उजियारपुर से नित्यानंद राय, बीजेपी आगे
वोट- 387828
नोटा- 17572
वैशाली से वीणा देवी, लोजपा आगे हैं
वोट- 395460
नोटा- 19793
समस्तीपुर से सांभवी, लोजपा आगे है
वोट- 398743
नोटा- 22495
मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, जेडीयू आगे
वोट – 546045
नोटा- 27860
झंझारपुर से रामप्रित मंडल, जेडीयू आग
वोट – 229250
नोटा- 15714
अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार यादव आगे
वोट-394239
नोटा- 8780
किशनगंज से मो. जावेद कांग्रेस, पार्टी आगे
वोट – 202048
नोटा- 14310
कटिहार से दुलालचंद्र गोस्वामी, जेडीयू आगे
वोट – 363750
नोटा – 15854
दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, बीजेपी से आगे
वोट- 546269
नोटा- 23036
मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी बीजेपी फिलहाल आगे चल रहें हैं
वोट- 350652
नोटा- 4085
गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, जडीयू आगे
वोट- 446008
नोटा- 36866
हाजीपुर से चिराग पासवान, लोजपा आगे
वोट- 390550
नोटा- 227836
बेगूसराय से गिरिराज सिंह, बीजेपी आगे
वोट – 564541
नोटा- 19373
खगड़िया से राजेश वर्मा, लोजपा से आगे
वोट- 180694
नोटा- 10191
भागलपुर से अजय कुमार मंडल, जेडीयू आगे
वोट- 296050
नोटा- 17849
बांका से गिरिधारी यादव , जेडीयू से आगे
वोट- 389850
नोटा- 27090
मुंगेर से राजीव रंजन सिंह, जेडीयू आगे चल रहे हैं
वोट – 319679
नोटा – 11881
नालंदा से कौश्लेंदर कुमार, जेडीयू आगे चल रहे हैं
वोट – 264324
नोटा- 9117
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, बीजेपी आगे
वोट- 367072
नोटा- 3634
पाटलिपुत्र से मीसा भारती, आरजेडी आगे
वोट – 278086
नोटा- 2361
नवादा से विवेक ठाकुर, बीजेपी आगे चल रहें हैं
वोट – 305139
नोटा – 9614
आरा से भाकपा माले के सुदामा प्रसाद आगे
वोट- 255043
नोटा – 8124
बक्सर से सुधाकर सिंह, आजेडी आगे
वोट- 252698
नोटा- 5479
काराकाट से राजाराम सिंह सीपीआई-एमल आगे
वोट-227852
नोटा- 12783
जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी आगे
वोट- 245196
नोटा- 5914
औरंगाबाद से आरजेडी के अभय कुमार सिंन्हा आगे
वोट- 233445
नोटा- 11069
गया से जीतन राम मांझी, हम पार्टी आगे
वोट- 492732
नोटा- 17177
जमुई से अरूण भारती, लोजपा आगे
वोट- 395784
नोटा- 19561