14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: प्यार, धोखा, जेल फिर लव का द इंड, अब अर्चना से शादी करने जेल से पहुंचा राजा, जानें पूरी कहानी

बिहार के सीतामढ़ी में एक अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली. बताया जा रहा है कि डुमरा कोर्ट में लोगों को ये नजारा देखने को मिला. जहां दुल्हा जेल से निकलकर शादी करने के लिए मंडप में पहुंच गया.

बिहार के सीतामढ़ी में एक अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली. बताया जा रहा है कि प्यार, धोखा व जेल के बाद प्रेमी जोड़ा राजा व अर्चना के बीच चल रही कटुता शादी के सात बंधन में बंधने के बाद समाप्त हो गयी. वर्दीधारी से लेकर आमलोगों तक ने दोनों के खुशहाल जीवन की कामना की. शनिवार को व्यवहार न्यायालय, सीतामढ़ी के एडीजे प्रथम सह विशेष न्यायाधीश राहुल उपाध्याय की अदालत के आदेश पर संगीनों के साये के बीच हथकड़ी लगाकर राजा कोर्ट कैंपस स्थित शिव मंदिर में शादी करने पहुंचा. शादी के जोड़े में उसकी दुल्हन अर्चना थी. जिसके अपहरण व शारीरिक शोषण के आरोप में वह सात माह से जेल में बंद है.

दहेज के लिए शादी से राजा ने कर दिया था इनकार

जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के अशोगी वार्ड – 2 निवासी अमरनाथ महतो की पुत्री अर्चना कुमारी ने पिछले 4 नवंबर 2022 को सहियारा थाना में आवेदन देकर पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नरकटियागंज निवासी गोपाल प्रसाद के पुत्र राजा कुमार व उसके बहनोई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थीं. अर्चना ने बताया था कि राजा के साथ उसका प्रेम प्रसंग था. एक दिन राजा उसे नरकटियागंज के एक होटल में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर उसे लेकर अपने बहनोई के घर ले गया, जहां राजा ने कहा कि दहेज में पांच लाख रुपये व एक गाड़ी मिलने पर वह अर्चना से शादी करेगा. वहीं, उसके बहनोई ने राजा से कहा कि अगर तुम इस लड़की से शादी करेगा, तो वह अर्चना की हत्या कर देगा.

Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
एससी-एसटी एक्ट में दर्ज है केस

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने राजा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया. राजा पर एससीएसटी एक्ट की दफा भी लगाया गया था. मामला आरोप गठन के लिए एडीजे प्रथम सह विशेष न्यायाधीश राहुल उपाध्याय के न्यायालय में लंबित है, जहां सूचिका अर्चना कुमारी व जेल में बंद राजा कुमार द्वारा कोर्ट को एक आवेदन दिया कि दोनों पक्ष समझौता कर आपस में शादी करना चाहते हैं, शादी की तिथि 20 मई तय है. जिसके लिए राजा को जमानत दी जाए. कोर्ट ने आवेदन पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी राजा को तत्काल जमानत नही दी, किंतु स्वयं के खर्च पर 20 मई 2023 को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक छुट्टी देने का आदेश काराधीक्षक मंडल कारा, सीतामढ़ी को दिया गया. कोर्ट के आदेश के आलोक में खर्च जमा कराकर पुलिस सुरक्षा में जेल में बंद राजा कुमार को लाया गया, जहां अर्चना कुमारी भी मौजूद थीं. दोनों ने शिव मंदिर में अग्नि के सात फेरे लेकर विवाह के पवित्र बंधन में बंध गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें