16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Bihar: समस्तीपुर में प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, जमीन पर पांच बार थूक चटवाया

‍Bihar के समस्तीपुर में प्रेमी को गांव के लोगों ने तालिबानी सजा दी है. लोगों ने लड़के को गांव वालों के सामने पांच बार थूक चट वाया है. इसके बाद गांव में फिर न दिखने की हिदायत देकर छोड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है.

‍Bihar के समस्सतीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चकहबीब गांव में कुछ लोगों ने एक प्रेमी को तालिबानी सजा दी है. गांव के लोगों ने पंचायत लगाकर प्रेमी को पांच बार थूक चाटने पर मजबूर किया. इसके बाद गांव में फिर से नहीं दिखने की हिदायत देकर छोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो रविवार से वायरल हो रहा है. इसके बाद मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वायरल वीडियो उनके सामने उपलब्ध हो गया है मामले की जांच की जा रही है वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरी जानकारी मिली. इस मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है. आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा.

घटना के बाद से गायब है युवक

पुलिस के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र महेश सारी गांव का रहने वाला युवक को चकहबीब गांव की लड़की से प्यार हो गया. दोनों कभी-कभी मिलते थे. एक दिन लड़का लड़की को छोड़ने के लिए बाइक से गांव गया तो कुछ लोगों ने उसे देख लिया. इसके बाद लोगों ने लड़के को पकड़कर जमकर पीटा. पिटाई के बाद गांव में पंचायत बुलायी गयी. इसमें उसे थूक चाटने और गांव में फिर न आने देने की शर्त पर छोड़ दिया गया. हालांकि पूरी घटना के बाद से लड़का गायब है. पुलिस पीड़ित युवक की भी तलाश कर रही है.

सैकड़ों लोगों ने बनाया वीडियो

पंचायत की इस तालिबानी फरमान का गांव के सैकड़ों लोगों ने वीडियो बनाया. जिस समय लड़के को सजा दी जा रही थी, उस वक्त हजारों से संख्या में लोग वहां मौजूद थे. मगर पंचायत के सामने सभी तमाशबीन बने रहे. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मौलाना जमीन पर बैठे युवक को जमीन पर थूक चाटने का इशारा करता है. मैलवी युवक से पांच बार थूक-थूककर चटवाता है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस हरकत में आ गयी है. इस मामले की जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें