Bihar: सोनम की बढ़ी डिमांड तो प्रेमी ने कर दी हत्या,फिर पकड़े जाने पर किया ऐसा काम घरवालों की निकल गई चीख
Love Affair: सोनल की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसने प्रेमिका की हत्या इसलिए कि क्योंकि सोनम के डिमांड काफी बढ़ गए थे. इससे उसे शक हो गया कि उसका अफेयर किसी और के साथ भी चल रहा है.
प्रेमिका पर किसी और से अफेयर के शक में प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी. पिछले चार सितंबर को इमामगंज थाना क्षेत्र के फुलेलडीह गांव के नजदीक मझिआवां आहर में लावारिस युवती का शव मिला था. शव की गर्दन में चाकू लगा हुआ था और चाकू गर्दन मे ही फंसा हुआ था. उस वक्त युवती की पहचान नहीं हो पाई थी. इस सिलसिले में छापेमारी के दौरान शंकर दास को गया से गिरफ्तार किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इमामगंज थाने के हाजत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि युवक ने अपने पायजामा के नारे से फांसी लगाकर जान दे दी है.
प्रेमिका के बढ़े डिमांड से था परेशान
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद शंकर दास ने कहा कि वो इमामगंज थाना क्षेत्र के कुंजेसर गांव की रहने वाली सोनम से प्यार करता था. इसी साल अप्रैल में उसने एक मंदिर में उससे शादी कर ली थी. इसके बारे में दोनों ने अपने परिजन को कुछ नहीं बताया था. हालांकि शादी के बाद भी दोनों अपने-अपने घरों में रहते थे. दोनों की केवल फोन पर बात करते थे. पुलिस के अनुसार लड़की उत्तर प्रदेश के फैजावाद भावपुर गांव के रहने वाले ललन साव की पुत्री थी. वह वतर्मान में अपने ननिहाल थाना क्षेत्र के कुंजेसर गांव के रहने वाले नाना धुरन साव के घर में रहती थी. सोनम 12वीं में पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज मे पढती थी.
हत्या में इस्तेमाल चाकू हुआ बरामद
एसएसपी के निर्देशानुसार इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में इमामगंज थानाध्यक्ष नैयर एजाज अहमद, एसआई अभिलाष सिंह, एसआई चंदन कुमार की एक टीम गठित की गयी. पीड़िता की किताब काॅपी में रखे गए कुछ फोटो ग्राफ प्राप्त हुए, जिसमें एक युवक का फोटो प्राप्त हुआ. युवक की पहचान डुमरिया थाना क्षेत्र के करहनी गांव के रहने वाले शंकर दास के रूप में की गयी. हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से लथपथ कपड़ा, बैग, व मोबाइल बरामद किया गया है. तकनीकी अनुसंधान से दोनों की आपस में बात होने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपी के घर पर भी छापेमारी की थी. छापेमारी के क्रम मे ही शंकर दास को गया से गिरफ्तार किया गया.