बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फौकानिया परीक्षा (मैट्रिक) और मौलवी परीक्षा (इंटर) का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ मो नूर इस्लाम ने कहा कि रिजल्ट दो बजे बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज ने www.bsmeb.org पर जारी किया. अध्यक्ष परवेज ने कहा लि मदरसा बोर्ड ने पहली बार नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार मौलवी विज्ञान, मौलवी कॉमर्स, मौलवी आर्ट्स, मौलवी इस्लामियात संकाय की परीक्षा आयोजित करायी थी.
सलीम परवेज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वपन है कि पढ़े बेची, बढ़े बेटी जो मदरसा बोर्ड द्वारा जारी वर्ग फौकानिया एवं मौलवी के परीक्षा परिणाम में सफल होता दिखाई दे रहा है. फौकानिया में 16931 छात्र जबकि 35965 छात्रा है. साथ ही मौलवी में सफल छात्र 10526 एवं छात्रा 24380 है, जो छात्रों की संख्या से लगभग दो गुणा से अधिक है. मदरसा से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भग ले कर अपना नाम रौशन करें. फौकानिया परीक्षा में कुल 58364 परीक्षार्थी थी, जिसमें लड़के की संख्या 19600 और लड़कियों की संख्या 38764 है.
इनमें से सफल परीक्षार्थियों की संख्या 52896 (90.63 प्रतिशत) है और असफल परीक्षार्थी 561 है. परीक्षा में गौर मुस्लिम (हिंदु) परीक्षार्थियों की संख्या 16 है, जिसमें से 13 सफल हुए. फौकानिया में प्रथम श्रेणी से सफल उम्मीदवार की संख्या 16606 (31.39 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी से 36134 (68.31 प्रतिशत) एवं तृतीय श्रेणी से सफल परीक्षार्थी 156 है.
मौलवी इस्लामियात से द्वितीय श्रेणी से 74.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल :
मौलवी परीक्षा 2023 चार संकाय पर रिजल्ट आधारित है. इस्लामियात संकाय में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 8408 है, जिसमें प्रथम श्रेणी से 1835 (23.42 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी से 5873 (74.97प्रतिशत) एवं तृतीय श्रेणी से 126 परीक्षार्थी सफल हुए.
मौलवी आर्ट्स में द्वितीय श्रेणी से 67.55 प्रतिशत सफल
मौलवी आर्ट्स में कुल 25577 परीक्षार्थी शामिल है, जिसमें प्रथम श्रेणी से 7517 (31.76 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी से 15989 (67.55 प्रतिशत) एवं तृतीय श्रेणी से 165 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
मौलवी विज्ञान में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 3516 है, जिसमें प्रथम श्रेणी से 2281 (71.15 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी से 925 (28.85 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफल हुए.
मौलवी कॉमर्स में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 220 है, जिसमें प्रथम श्रेणी से 67 (34.36 प्रतिशत), द्वितीय श्रेणी से 125 (64.1 प्रतिशत) परीक्षार्थी सफल हुए. मौलवी परीक्षा में गैर मुस्लिम (हिंदु) परीक्षार्थियों की संख्या सात है, जिसमें सभी सफल हुए हैं. बोर्ड के सचिव मो सइद अंसारी ने बताया कि बोर्ड के वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है. परीक्षा 10 से 15 जुलाई तक संचालित किया गया था. परीक्षा के दौरान सभी जिले के अधिकारी व पदाधिकारियों व कर्मचारियों का बेहतर सहयोग मिला. सभी धन्यवाद के पात्र हैं.