Loading election data...

उच्च शिक्षा में बिहार ने लगायी बड़ी छलांग, सीएम नीतीश कुमार बोले- 15 साल में 38 इंजीनियरिंग कॉलेज व 31 पॉलिटेक्निक हुए स्थापित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 1954 से 2005 तक राज्य में कुल तीन इंजीनियरिंग काॅलेज और 13 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान थे. इनमें छात्रों की प्रवेश क्षमता क्रमश: करीब 800 और 3840 थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2021 6:52 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 1954 से 2005 तक राज्य में कुल तीन इंजीनियरिंग काॅलेज और 13 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान थे. इनमें छात्रों की प्रवेश क्षमता क्रमश: करीब 800 और 3840 थी.

देश के पुराने इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक पटना का बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को केंद्र में रहते हुए 2004 में एनआइटी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में परिवर्तित कराया. पिछले 15 साल में राज्य में 38 इंजीनियरिंग काॅलेज और 31 पॉलिटेक्निक संस्थानों की स्थापना की गयी है.

इंजीनियरिंग काॅलेजों में प्रवेश क्षमता 9,975 और पाॅलिटेक्निक संस्थानों की क्षमता 11,332 है. अब राज्य के प्रत्येक जिले में कम-से-कम एक अभियंत्रण संस्थान है. उच्च तकनीकी शिक्षा में विकास का प्रयास जारी रहेगा.

मालूम हो कि इससे पहले दो जून को मुख्यमंत्री ने राज्य में इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय और मेडिकल विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े विधेयक के प्रेजेंटेशन के दौरान कहा था कि सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं़ कई मेडिकल कॉलेज भी खोले गये हैं. हमलोगों का उद्देश्य है कि इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई के लिए बिहार के छात्र-छात्राओं को बाहर नहीं जाना पड़े.

उच्च िशक्षा में बड़ी छलांग

1954 से 2005 तक

  • 03 इंजीनियरिंग कॉलेज, सीटें 800

  • 13 पॉलिटेक्निक, सीटें 3840

2005 से अब तक

  • 38 इंजीनियरिंग काॅलेज, 9,975 सीटें

  • 31 पॉलिटेक्निक, 11,332 सीटें

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version