बिहार ने बनाया नया रिकार्ड, गुरुवार को हुआ देश का सर्वाधिक टीकाकरण
टीकाकरण अभियान के दौरान गुरुवार को बिहार में देश के सभी राज्यों से अधिक टीका दिया गया. बिहार में छह लाख 75 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही बिहार में अब तक 26098362 टीकाकरण का आंकड़ा छू लिया.
पटना. टीकाकरण अभियान के दौरान गुरुवार को बिहार में देश के सभी राज्यों से अधिक टीका दिया गया. बिहार में छह लाख 75 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया. इसके साथ ही बिहार में अब तक 26098362 टीकाकरण का आंकड़ा छू लिया.
देश में गुरुवार को बिहार के बाद उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश ने अपने नागरिकों का टीकाकरण किया. बिहार में अब तक एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 474 पुरुषों को जबकि एक करोड़ 20 लाख 18 हजार 776 महिलाओं को टीका दिया जा चुका है.
इसमें 18-44 उम्र के एक करोड़ 28 लाख 61 हजार 644 लोगों को जबकि 45-60 वर्ष के 71 लाख 43 हजार 624 लोगों को टीका दिया गया है. राज्य में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 60 लाख 93 हजार 94 लोगों को टीका दिया गया है.
हर बच्चे की होगी स्क्रीनिंग, बनेगा डेटा
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार अलर्ट है. सरकार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को गांव-गांव घर-घर लाभुक तक पहुंचने को कहा गया है, ताकि बच्चों की स्क्रीनिंग हो सके और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी की विस्तृत रिपोर्ट राज्य सरकार के पास रहें.
समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी से जुड़े एक करोड़ 17 लाख छह हजार लाभुकों के घर तक सेविका-सहायिका के माध्यम से पहुंचने की तैयारी कर ली है, ताकि बच्चों की स्क्रीनिंग हो सके और डोर-टू-डोर घरों में जाकर रिपोर्ट तैयार कर सके. विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की है.
बच्चों की स्क्रीनिंग के दौरान लाभुक सहित उनके घर में अगर कोई बीमार हो, तो उसका पूरा डिटेल बनाकर एलएस व सीडीपीओ को देना है. वहीं, बीमार को हॉस्पिटल तक जाने में सहयोग करेंगी. इसको लेकर विभाग की ओर से दिशा-निर्देश भी जारी करने की तैयारी हो रही है. अभी पीएचसी में जांच की व्यवस्था की गयी है.
Posted by Ashish Jha