Loading election data...

बिहार के आदित्यनाथ बने आंध्रप्रदेश के मुख्य सचिव, IAS बनने से पहले थे बैंक में मैनेजर

बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले आदित्यनाथ दास आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्य सचिव बनाए गये हैं. आदित्यनाथ दास 1987 बैच के आईएएस है. 22 दिसंबर को आंध्रप्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर 31 दिसंबर से मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने का आदेश निर्गत किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 4:30 PM

बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले आदित्यनाथ दास आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्य सचिव बनाए गये हैं. आदित्यनाथ दास 1987 बैच के आईएएस है. 22 दिसंबर को आंध्रप्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर 31 दिसंबर से मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने का आदेश निर्गत किया है.

इस खबर के बाद से परिवार के सदस्यों के अलावा वाटसन विद्यालय,सूड़ी स्कूल परिवार व शहर के अन्य लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वाटसन विद्यालय के 1981 शैक्षिक सत्र मैट्रिक के छात्र रहे संजय कुमार ने ये जानकारी शिक्षकों व छात्रों को अवगत कराकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की.

विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकृष्ण मिश्र ने कहा कि जिले का इतिहास गौरवमय रहा है. राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ.रामसेवक झा ने कहा कि यहां के सैकड़ों छात्र देश-विदेशों के विभिन्न संस्थाओं में नियुक्त होकर अपना परचम लहरा रहे हैं. वहीं इस खबर से सूड़ी स्कूल परिवार सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल है.

बताया जा रहा है कि मधुबनी के तिलक चौक निवासी गौड़ीशंकर दास के सुपुत्र आदित्यनाथ आईएएएस अधिकारी बनने से पहले पंजाब नेशनल बैंक में पीओ के रूप में कार्यरत थे. नौकरी के दौरान ही उन्होंनो कड़ी महनत से यूपीएससी में परचम लहराया.

Also Read: CCTV कैमरे की जद में होंगे बिहार के सभी संवेदनशील स्थान, पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे सीएम नीतीश ने दिए निर्देश

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version