20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड: फौकानिया व मौलवी की परीक्षा तिथि जारी, पहली बार ऐच्छिक विषय नहीं किया गया शामिल

बिहार में फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा 10 से 15 जुलाई तक दो पाली में आयोजित की जायेगी. फौकानिया के सभी विषय एक समान है, पहली बार ऐच्छिक विषय को नहीं रखा गया है. मौलवी सत्र के परीक्षा में पहली बार मौलवी आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और इस्लामियात पर आधारित चार संकाय है.

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया. परीक्षा 10 से 15 जुलाई तक दो पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली 8:45 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली 1:45 बजे से दोपहर पांच बजे तक होगी. 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए दिया जायेगा.

पहली बार ऐच्छिक विषय नहीं

बोर्ड ने कहा है कि फौकानिया के सभी विषय एक समान है, पहली बार ऐच्छिक विषय को नहीं रखा गया है. मौलवी सत्र के परीक्षा में पहली बार मौलवी आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और इस्लामियात पर आधारित चार संकाय है. मौलवी आर्ट्स में पांच ऐच्छिक विषय है, जिसमें से किसी तीन विषय की परीक्षा एक परीक्षार्थी देंगे जो 300 अंक पर आधारित होंगे. कुल पांच ऐच्छिक विषय की परीक्षा पांच दिन में लिये जायेंगे. जिन परीक्षार्थियों ने जो एच्छिक विषय का विकल्प लिया है, उसकी परीक्षा जिस दिन है उसी दिन अपने विषय की परीक्षा देंगे.

विषय के साथ संकाय भी अंकित करेंगे छात्र 

मौलवी संकाय के स्टूडेंट्स उत्तर पुस्तिका के संकाय के कॉलम में विषय के साथ संकाय भी अंकित करेंगे. हिंदी, अंग्रेजी और फासरी भाषा में से किसी एक चयनित भाषा में परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षार्थियों को परीक्षा देना होगा, लेकिन तीनों भाषा के परीक्षा एक साथ होंगे और परीक्षार्थी चुने गये विकल्प के अनुसार परीक्षा देंगे.

फौकानिया

  • तिथि: प्रथम पाली: द्वितीय पाली

  • 10 जुलाई: दिनीताय प्रथम: दिनीयात द्वितीय

  • 11 जुलाई : अरबी: फारसी

  • 12 जुलाई : उर्दू: हिंदी

  • 13 जुलाई: गणित: साइंस

  • 15 जुलाई: समाजिक विज्ञान: अंग्रेजी

मौलवी

  • तिथि: प्रथम पाली: द्वितीय पाली

  • 10 जुलाई : दिनीताय प्रथम (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) व इस्लामिक इतिहास : दिनीयात द्वितीय (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) व इस्लामी सियायत

  • 11 जुलाई : अरबी (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स व इस्तामियात) : उर्दू (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स व इस्तामियात)

  • 12 जुलाई : अंग्रेजी, हिंदी, फारसी (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स व इस्तामियात) : इतिहास ऐच्छिक (आर्ट्स), भौतिकी (साइंस) बिजनेस स्टडी (कॉमर्स), दिनीयीत प्रथम (इस्लामियात)

  • 13 जुलाई : भूगोल ऐच्छिक (आर्ट्स), रसायनशास्त्र(साइंस), एकाउंटेंसी (कॉमर्स), दिनीयात द्वितीय : पॉलिटिकल साइंस ऐच्छिक (आर्ट्स), जीव विज्ञान व गणित (साइंस), अर्थशास्त्र या इंटरप्रीन्योरशिप (कॉमर्स), दिनीयात तृतीय (इस्लामियात)

  • 15 जुलाई : अर्थशास्त्र (आर्ट्स) : गृह विज्ञान ऐच्छिक (आर्ट्स)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें