बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, छोटे धंधेबाजों को ऐसे शराब मुहैया करवाता था माफिया
गोबरसही रोड स्थित आर्मी कैंटीन के पास एक गोडाउन से 112 कार्टन शराब बरामदगी में गुरुवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें वैशाली जिले के महुआ के शराब माफिया रौशन यादव समेत 6 अन्य को नामजद आरोपित बनाया गया है.
बिहार: मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही रोड स्थित आर्मी कैंटीन के पास एक गोडाउन से 112 कार्टन शराब बरामदगी में गुरुवार को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें वैशाली जिले के महुआ के शराब माफिया रौशन यादव, गोडाउन से शराब के साथ गिरफ्तार पारू के अजीत कुमार व कुढ़नी के राजन कुमार व शराब सप्लाई का सिंडिकेट चलाने वाले शहर के प्रभाकर रंजन व मुकुल को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसके अलावा लीज पर गोडाउन देने वाले दो लैंड लॉर्ड को भी प्राथमिकी में आरोपित बनाया गया है. इसकी पुष्टि उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार ने की है.
कुरकुरे के पैकेट के नीचे छिपाकर भेजता था शराब का कार्टन
इंस्पेक्टर अभिनव ने बताया कि पारू के अजीत कुमार ने बीते 24 अप्रैल को गोडाउन लीज पर लिया था. उसने कहा था कि वह कुरकुरे स्टॉक करके सप्लाई करेगा. वैशाली जिले के महुआ के शराब माफिया रौशन यादव शराब का ट्रक मंगवाता था. गोडाउन के अंदर ट्रक खाली कराया जाता था. फिर, उसे मालवाहक ऑटो में लाद कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में कुरकुरे के पैकेट के नीचे शराब का कार्टन छिपाकर भेजा जाता था. प्रभाकर रंजन, अजीत, राजन व मुकुल शराब की ट्रक रिसिव करने से लेकर शराब की सप्लाई करने की जिम्मेवारी संभालता था.
Also Read: मुजफ्फरपुर: अलग-अलग शहरों के 21 निवेशक बेला औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे, ग्लोबल स्तर पर बिकेगा टेक्सटाइल प्रोडक्ट
आशंका है कि 20 माफियाओं को शराब की खेप सप्लाई की जाती थी.
हालांकि रौशन यादव ही लोकल शराब धंधेबाज के कनेक्शन में था. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सिंडिकेट से कितने लोकल धंधेबाज जुड़े हैं, यह स्पष्ट हो पायेगा. रौशन यादव यह खेप पकड़े जाने से पहले भी एक ट्रक शराब मंगवा कर सप्लाई कर चुका था. जब दूसरा ट्रक का खेप आया तो इसकी भनक उत्पाद विभाग की टीम को लग गयी. इसके आधार पर टीम ने छापेमारी करके गोडाउन से 112 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. मौके से एक मालवाहक ऑटो व एक बाइक जब्त किया गया है.