24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मगध विश्वविद्यालय के ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’, बोले कुलपति “अब पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं”

मिर्जागालिब कॉलेज के सेमिनार हॉल में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में एमयू के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने शिरकत की. जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी ने की.

गया: मिर्जागालिब कॉलेज के सेमिनार हॉल में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में एमयू के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने शिरकत की. जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के सचिव शबी आरफीन शमसी ने की. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति के अतिरिक्त कुलसचिव प्रो दीपक कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शुजाअत अली खान और जीबी के अन्य सदस्यों के साथ कॉलेज के कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं भी मौजूद रहीं. कुलपति व कुलसचिव को बुके, कोलाज व प्लांट देकर कॉलेज परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया. कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान से अतिथियों का अभिवादन किया.

बिना वक्त गंवाये दिया जायेगा वोकेशनल कोर्स

इस अवसर पर पढ़ी गई अंजुम मानपुरी की शायरी और डॉ जियाउर रहमान जाफरी रचित अभिनंदन पत्र को भी सराहा गया. कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय को अब पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं है. जो उसका बुरा वक्त था अब वह टल चुका है. आज छात्र आ रहे हैं. प्रोफेसर डिपार्टमेंट में मौजूद हैं. तमाम तरह की एक्टिविटी चल रही है. पढ़ाई का पूरा माहौल है. विश्वविद्यालय को नैक ग्रेड ए में लाने की कोशिश चल रही है. वीसी ने कहा कि मिर्जा गालिब कॉलेज को जितने भी वोकेशनल कोर्सेज की जरूरत होगी, उसे बिना वक्त गंवाये दिया जायेगा. विकास कभी एक दिन में नहीं होता, इसके लिए पूरी सिस्टम काम करती है. हमें इस बात पर हमेशा गौर करना चाहिए कि हमने अपनी संस्था को क्या दिया. हमारा काम सिर्फ पढ़ने और पढ़ाने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए.

Also Read: Kisan News: फलदार पौधे लगाने पर मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान, आवेदन शुरू, जानें क्या है आवेदन की प्रक्रिया
कॉलेज को कहा- नैक ग्रेड ए में लाने की शुरू कर दें तैयारी

उन्होंने मिर्जा गालिब के नवनियुक्त शिक्षकों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सभी लोग मेहनती हैं और कॉलेज के तकदीर को बदलने वाले हैं. उन्होंने कॉलेज को कहा कि वह अभी से नैक ग्रेड ए में लाने की तैयारी शुरू कर दें. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ शुजाअत अली खान ने कॉलेज के विकास क्रम को विस्तार से रखा. वहीं रजिस्ट्रार प्रो दीपक कुमार ने कुलपति श्री शाही को अंधकार से प्रकाश में ले जाने वाला दीपक बताया और उनके निरंतर कार्यों की प्रशंसा की. कार्यक्रम संचालन कॉलेज के राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर डॉ मधुबाला ने की.मौके पर डॉ नुसरत जबीं सिद्दीकी, डॉ लाडले खान, डॉ सुमैया शैख़, आयशा जमीर, डॉ सलमा जफर, काशिफ मंसूर, डॉ सारिम अब्बास, इरफाना नाहिद, डॉ आफताब आलम व अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें