14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mission 2024: बिहार में पूर्णिया की तरह अब 4 और महारैली करेगा महागठबंधन, जानिए किन जगहों पर भरेंगे हुंकार

Bihar Politics: महागठबंधन पूर्णिया रैली की तर्ज पर ही अब चार और रैलियां करने की तैयारी में है. पूर्णिया रैली ने महागठबंधन के नेताओं का उत्साह बढ़ा दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटा महागठबंधन अब पूर्णिया की तर्ज पर ही अलग-अलग जगहों में रैली करेगा.

Bihar Politics: बिहार में सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. बीते दिन 25 फरवरी को महागठबंधन ने पूर्णिया में विशाल रैली का आयोजन किया. इस रैली में महागठबंधन समर्थकों का हुजूम जमा हुआ. दूर-दराज से समर्थकों का जुटान रंगभूमि मैदान के कार्यक्रम में हुआ. ये पहली बार देखने को मिला कि 7 दलों के शीर्ष के नेता एकसाथ एक मंच पर रहे और एकजुट होने का संदेश दिया. वहीं अब इस रैली ने महागठबंधन का उत्साह बढ़ा दिया है. इसी तर्ज पर अब 4 और रैली करने की योजना बन रही है.

चार और रैलियां करेगा महागठबंधन

महागठबंधन की पूर्णिया रैली की भांति चार और रैलियां विधानमंडल सत्र के बाद आयोजित किये जाने पर विचार चल रहा है. राजद सहित समूचा महागठबंधन इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रहा है. यह देखते हुए कि उसकी पूर्णिया रैली उम्मीद के मुताबिक सफल रही. राजद सूत्रों के मुताबिक पूर्णिया की महारैली की तरह अंतिम रैली पटना में सबसे अंत में होगी. शेष तीनों प्रस्तावित रैलियों की जगह और तिथि तय होनी हैं.

रैली स्थान के बारे में जानें

पूर्व-उत्तर की पूर्णिया रैली के बाद अब दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-उत्तर में रैली के लिए स्थान तय किया जाना है. फिलहाल महागठबंधन के नेता इस संदर्भ में एक उच्चस्तरीय विमर्श के बाद स्थान तय करेंगे. प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में रैली के बाद सबसे अंत मध्य बिहार पटना में रैली आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: बांका में 2 साल की बच्ची से दुष्कर्म, वाहन चालक ने बनाया हैवानियत का शिकार
पूर्णिया की रैली से महागठबंधन नेताओं का उत्साह चरम पर

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक पूर्णिया की रैली से महागठबंधन नेताओं का उत्साह चरम पर हैं. यह इसलिए कि महागठबंधन के सातों दलों ने पूर्णिया रैली में अपनी-अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभायी है. इससे सभी दलों में एक राय देखे जा रहे हैं. वहीं महागठबंधन अब आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जोर-शोर से जुट चुका है. एक तरफ जहां भाजपा की भी सक्रियता तेज हुई है वहीं महागठबंधन अपने खेमे को एकजुट करने में जुटा है. पूर्णिया रैली ने महागठबंधन को अलग उर्जा दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें