13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक ही मिनट में खरबपति बना युवक, बैंक खाते में कहीं से आ गये डेढ़ खरब रुपये, अब हो रहा परेशान…

बिहार के लखीसराय में एक युवक के बैंक खाते में अचानक डेढ़ खरब से अधिक रुपये आ गये. व्यक्ति इतना घबरा गया कि एक भी रुपया नहीं निकाल रहा. अब आरटीआई के जरिये वो जानकारी जुटाने में लगा है.

बिहार के लखीसराय निवासी एक व्यक्ति अचानक खरबपति बन गया. अब इतने पैसे मिलने पर जहां किसी को अपार खुशी मिलनी चाहिए. उस जगह उक्त व्यक्ति की परेशानी बढ़ गयी. युवक अब आरटीआई के जरिये ये जानने में लगे हैं कि ये इतनी बड़ी रकम उसके खाते में अचानक आया कहां से. अपने खाते से वो एक भी रुपया निकालने से बच रहे हैं.

अचानक बैंक खाते में आया डेढ़ खरब से अधिक

बड़हिया निवासी सुमन ने जब अपना अकाउंट देखा तो उसे कुछ समझ में नहीं आया. वह खरबपति बन चुका था. बैंक वाले इस कदर मेहरबान हो गये कि बैठे बिठाये ही वह खरबपति हो गया. कुछ ऐसा ही वाकया बड़हिया के एक व्यक्ति के साथ देखा गया. जिसके खाते में एक खरब 68 अरब, 33 करोड़ 42 लाख 58 हजार चार सौ रुपये और 10 पैसा आ गया. इस संबंध बड़हिया निवासी सुमन कुमार ने बताया कि उनके ट्रेडिंग अकाउंट में 26 जुलाई को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर 1,68,33,42,58,400.10 रुपया आ गया.

युवक परेशान

सुमन ने कहा कि उनके खाते में इतनी बड़ी राशि कैसे आयी और कहां से आयी, इसका उन्हें कोई पता नहीं है. यहां तक कि उनके खाते में एक खरब रुपये से ज्यादा की राशि आ गयी लेकिन वे उस खाते में कोई रकम भी नहीं निकाल सकते हैं. उनके लिए यह बड़ी मुसीबत का सबब बन गया है. सुमन ने उनके खाते में भारी भरकम राशि आने से परेशान होकर अब कोटक सिक्योरिटी से राशि आने का कारण पूछा है.

Also Read: बिहार में कांग्रेस ने जदयू से किया संपर्क! 4 सियासी दलों की अहम बैठकें, खरमास तक गरम रहेगी राजनीति?
आरटीआई के माध्यम से ले रहे जानकारी

सुमन ने आरटीआई के माध्यम से कोटक सिक्योरिटी से सवाल किया है कि इस राशि का पूरा विवरण उपलब्ध कराया जाय. साथ ही राशि का स्वामित्व किसका है, इसका भी विवरण मांगा है. सुमन ने कहा कि अगर उन्हें उक्त राशि के बारे में कंपनी ने सही जानकारी नहीं दी तो वे उपभोक्ता अदालत भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह राशि उनकी नहीं है, जिस वजह से वे राशि को नहीं निकाल रहे हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें