सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर तीन साल तक युवती से यौन शोषण का मामला सामने आया है. पीड़िता काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पीड़िता के बार-बार गुहार लगाने के बाद भी आरोपित युवक ने उससे शादी करने से मना कर दिया. युवती ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मिठनपुरा थाना के राजपूत टोला रोड नंबर 11 निवासी निशांत कुमार सिंह को आरोपित किया है. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस को दी जानकारी में युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपित से उसकी दोस्ती वर्ष 2019 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई. वह मूल रूप से वैशाली जिले के महनार थाना के चकेयाज का रहने वाला है. आरोपित ने उसके साथ दोस्ती के दौरान काफी नजदीकी बना ली. शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान आरोपित युवक ने उसका वीडियो और न्यूड फोटो भी बना लिया. इसके बाद उसने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाये. आरोपी ने महिला पर कई बार दबाव भी बनाया.
युवती जब भी शादी की बात करती, तो आरोपित युवक उसे जॉब होने का इंतजार करने को कहता था. अंतिम बार युवक ने युवती के घर पर पहुंच कर उसके साथ पिछले माह 10 तारीख को यौन संबंध बनाया. लेकिन इसके बाद से उसने शादी से इंकार कर दिया है. युवती ने बताया कि आरोपी उससे कहता कि नौकरी नहीं होने कारण वो उसका खर्च नहीं उठा सकता. ऐसे में शादी करके वो युवती को कहां रखेगा. बताया जा रहा है कि मामले में युवती महिला आयोग में भी शिकायत कर सकती है.
युवती का आरोप है कि युवक ने उससे कहा है कि उसकी दूसरी जगह शादी हो रही है. लड़की वाले उसे दहेज में पांच लाख रुपये और कार दे रहे हैं. इसलिए वह उसके साथ शादी नहीं कर सकता है. थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि युवती के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है. आरोप सही साबित होने पर युवक पर कार्रवाई की जायेगी.