बिहार के युवक को अरबी न जानने की सूडान में खौफनाक सजा, सेना के जवान ने सिर में मार दी गोली

सूडान में सेना के जवान ने सीवान जिले के दरौंदा थाने के कोथुआ सारंगपुर गांव के बच्चा साह के 25 वर्षीय वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. अरविंद नौकरी के लिए चार फरवरी को टूरिस्ट वीजा पर मामा के साले के साथ दिल्ली से सूडान के ओमदूरमान पहुंचा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2023 8:45 AM

बिहार: सीवान के रहने वाले एक युवक को सूडान में अरबी न जानने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. युवक की हत्या दो जुलाई को ही कर दी गयी थी. उसे सेना के जवान ने पूछताछ के दौरान गोली मार दी. बताया जा रहा है कि सूडान में सेना के जवान ने सीवान जिले के दरौंदा थाने के कोथुआ सारंगपुर गांव के बच्चा साह के 25 वर्षीय वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार साह को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. अरविंद नौकरी के लिए चार फरवरी को टूरिस्ट वीजा पर मामा के साले के साथ दिल्ली से सूडान के ओमदूरमान पहुंचा. अरविंद ओमदूरमान के एक अस्पताल में दवा वितरण का काम करने लगा. उसने वीजा छह माह के लिए बढ़वा लिया था. पांच दोस्तों के साथ सूडान के ओमदूरमान में वह रहता था.

जानकारी मिली है कि दो जुलाई की सुबह 10 बजे सूडानी सेना के जवान पहुंचे और हथियार दिखाकर नीचे पीठ के बल लिटा दिया. अरबी भाषा की जानकारी होने की बात पूछी. अरविंद को अरबी नहीं आती थी. इसके बाद सूडान के सेना के जवान ने अरविंद पर गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गयी. इसी दौरान एक सूडान का नागरिक पहुंचा और उसके अन्य दोस्तों को बचा लिया. उसके साथियों ने अरविंद के शव को वहीं दफना दिया. घटना के बाद मामा के साले ने वाट्सएप के माध्यम से परिजनों को इसकी जानकारी दी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, सीओ दीनानाथ कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी जुटायी जा रही है.

Also Read: बिहार के सात जिलों में होगी आफत की बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात, जानें आपके शहर का हाल

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मामा के माध्यम से पता चला कि अरविंद की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद हमने दूतावास में बात करने की कोशिश की है. अरविंद के परिजनों ने बताया कि घर में पैसी की परेशानी थी. परिवार के कुछ लोग विदेश में कमा रहे थे. ऐसे में हमने एक एजेंट की मदद ली. एजेंट ने दुबई भेजने की बात कह सूडान भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version