23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: फसल देखने जा रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, पुराने विवाद में मर्डर की आशंका

मृतक का गांव के ही लोगों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार को विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने गोली मारकर किसान की जान ले ली. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अनुसंधान में जुट गई है.

बेतिया/मझौलिया. थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 2 में भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक का गांव के ही लोगों के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. रविवार को विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने गोली मारकर किसान की जान ले ली. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर अनुसंधान में जुट गई है.

भैंस को लेकर हुआ था विवाद

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बताया जा रहा है कि दालान के पास रामकृत की खेत है, खेत में धान की फसल लगी है. शनिवार को गांव के ही छोटेलाल यादव, मुन्ना यादव, विश्वनाथ यादव, जटाशंकर यादव, हरेंद्र यादव धान के खेत में मवेशी चरा रहे थे. जिसका रामकृत ने विरोध किया. शनिवार की शाम रामकृत यादव एवं छोटे लाल यादव के बीच भैंस चराने को लेकर विवाद हुआ था. जिसको ग्रामीणों ने बीच बचाव कर विवाद को शांत करा दिया.

नाश्ता कर दलान पर जा रहे थे कि पीछे से मारी गोली

अगले दिन रविवार की सुबह घर से नाश्ता कर रामकृत दालान पर जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. रामकृत यादव को छोटे लाल यादव, मुन्ना यादव आदि में पीछे से गोली मार दी, जो उनके शरीर के पिछले हिस्से में लगी है. गोली मारकर हमलावर भाग खड़े हुए. गोली की आवाज सुनकर जब परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो बदमाश मौके से फरार हो चुके थे और रामकृत यादव खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरे हुए थे. जख्मी रामकृत यादव को परिजनों ने आनन-फानन में मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. जीएमसीएच बेतिया में चिकित्सकों ने राम कृत यादव को मृत्यु घोषित कर दिया.

पुलिस ने इस मामले में एक को दबोचा

इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मझौलिया पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए विश्वनाथ यादव को घर दबोचा है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि तनावपूर्ण स्थिति पर नियंत्रण है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें