Bihar News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने की बिहारी व्यक्ति की हत्या, गोलियों से छलनी शव बरामद

Bihar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बिहार निवासी अशोक चौहान का गोलियों से छलनी शव शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के वंडुना गांव में बरामद किया गया.

By Paritosh Shahi | October 18, 2024 5:26 PM
an image

Bihar News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले में शुक्रवार को बिहार के एक व्यक्ति का गोलियों से छलनी शव बरामद किया. पुलिस ने बताया कि बिहार निवासी अशोक चौहान का गोलियों से छलनी शव शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के वंडुना गांव में बरामद किया गया. पुलिस ने कहा, “शव को पोस्टमार्टम और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए भेज दिया गया है. इस घटना में मामला दर्ज कर जांच जारी है.” जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि यह आतंकवादी घटना है और हत्यारों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दी गई है.

टारगेट किलिंग बढ़ रही

बता दें कि कश्मीर घाटी में अन्य राज्यों से आने वाले राजमिस्त्री, बढ़ई, किसान तथा अलग व्यवसायों में लगे लोगों को पहले भी आतंकवादियों ने टारगेट कर हमले किया है. कुछ दिन पहले ही गुपचुप का ठेला लगाने वाले एक शख्स की आतंकियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. इसके अलवा 8 अप्रैल को शोपियां जिले में ही आतंकवादियों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर पंजाब के एक टैक्सी चालक परमजीत सिंह पर गोली चलाई, जो विदेशी पर्यटकों के साथ था. गाइड को तीन गोलियां लगीं. इससे पहले भी इसी वर्ष फरवरी में, श्रीनगर के पुराने शहर में आतंकवादियों ने पंजाब के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

नई सरकार के गठन के दो दिन बाद हत्या

जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली निर्वाचित सरकार के सत्ता में आने के दो दिन बाद ब‍िहार के एक व्यक्ति पर आतंकवादी हमला हुआ है. बता दें कि राज्य में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 68 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इसे भी पढ़ें: Gopalganj कोर्ट परिसर में अंधाधुंध गोलीबारी, कुख्यात अपराधी विशाल सिंह को मारी गोली

Bihar Teacher: महिला शिक्षक को अश्लील फोटो और धमकी देने वाले शिक्षक के खिलाफ एक्शन, हुआ निलंबित

Exit mobile version