बिहार: सिर पर सजने वाला था सेहरा, अपनों ने ही पीटकर ले ली होनेवाले दुल्हे की जान
मृतक 34 वर्षीय मनीष कुमार सिंह पेशे से शिक्षक थे, जो शाहपुर प्रखंड के इश्वरपुरा निवासी रिटायर्ड एसआइ सोपाल सिंह का बेटे थे. पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल, आरा में पोस्टमार्टम कराया गया. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे जमीन विवाद का मामला मान रही है.
बिहार: आरा में जमीन विवाद में चाचा–चाची व चचेरे भाई ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. अगले ही दिन उसके सिर पर सेहरा बंधने वाला था. लेकिन, दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने के 24 घंटे पहले जमीन विवाद में अपनों ने ही लाठी–डंडे व लोहे के रॉड से पीट- पीटकर दूल्हे की हत्या कर दी. 34 वर्षीय मनीष कुमार सिंह पेशे से शिक्षक थे, जो शाहपुर प्रखंड के इश्वरपुरा निवासी रिटायर्ड एसआइ सोपाल सिंह का बेटे थे. पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल, आरा में पोस्टमार्टम कराया गया. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे जमीन विवाद का मामला मान रही है.
मामले में आरोपित चाचा–चाची व चचेरा भाई फरार बताए जा रहें हैं. पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष कुमार सिंह डीएवी स्कूल शाहपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. वर्तमान में पूरा परिवार नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर में रहता था. 12 मई को हल्दी की रश्म भी परिवार के लोगों ने खुशी- खुशी पूरी की. 15 मई को पीरो अनुमंडल के पचमा गांव में उसकी शादी होनी थी, लेकिन शादी के 24 घंटे पहले शनिवार की रात परिवार में जमीन विवाद के कारण मारपीट हो गयी.
Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
परिवार के लोगों का आरोप है कि मृतक के चाचा-चाची, चचेरा भाई, भतीजा सहित चार लोगों ने दूल्हे को घेर कर बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गयी. इस मामले में नवादा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.