Bihar Weather Alert: पटना, दरभंगा व भागलपुर समेत इन जिलों में अभी और बढ़ेगी ठंड, जानिये वजह, अलर्ट जारी…

Bihar Weather Alert: बिहार के अधिकतर जिलों में अभी ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ता हुआ ही दिखेगा. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. ठंड बढ़ने की वजह भी जानिये और कब इससे मुक्ति मिलेगी, पढ़िये इस रिपोर्ट में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2023 3:45 PM

Bihar Mausam Alert: बिहार में ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है. सूबे के अधिकतर जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड है. ठंड बढ़ जाने के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अभी कुछ दिनों तक इस कड़ाके की ठंड से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने पटना व भागलपुर समेत अधिकतर जिलों में सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. यानी इन जिलों में ठिठुरन अभी और बढ़ेगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी. वहीं कई जिलों में सर्द दिन को लेकर अलर्ट जारी है.

रविवार सुबह तक के लिए सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग ने पटना, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में रविवार सुबह तक के लिए सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. यानी इन जिलों में बेहद खतरनाक व हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी. जबकि रविवार को भी अधिकतर जिलों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं सोमवार से भागलपुर, नवादा समेत कुछ जिलों में ठंड थोड़ी कम रहेगी पर सीमांचल, दरभंगा व चंपारण इलाके में ठंड बढ़ी ही रहेगी, ऐसे आसार जताए जा रहे हैं.

कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन प्रभावित

बता दें कि पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.ठंड से लोग घरों में दुबके हुए है. लोग अलाव जलाकर राहत पा रहे हैं. इस ठंड में सबसे ज्यादा परेशान मजदूर तबके के लोग एवं दुकानदार हैं. ठंड के कारण दुकानों में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. शाम चार बजे के बाद ही बाजार में सन्नाटा पसर जाता है.


Also Read: Bihar Weather: बिहार का यह जिला कश्मीर व हिमाचल में बर्फबारी से और कांपेगा, अगले 4 दिनों का मौसम जानें…
ठंड बढ़ने की वजह..

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग के पास जो सेटेलाइट तस्वीरें आइ है उससे साफ है कि शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी और उत्तरी भारत में प्रवेश करेगा. इस दौरान बादलों और ठंडी हवाओं का असर दिखेगा और हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड समेत पूरे हिमालय क्षेत्रों में काफी बर्फबारी होगी. इस कारण से बिहार और उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अभी और अधिक बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version