Loading election data...

Bihar: दरभंगा में अब 195 स्कूलों के बच्चों को एमडीएम में मिले ऐसे खाना, जाने क्या है पूरी योजना

जिले के दो प्रखंडों के 44 विद्यालयों में बुधवार से केंद्रीयकृत रसोइघर से पके पकाये भोजन की आपूर्ति स्कूलों में शुरू कर दी गयी. अब इन स्कूलों को भोजन पकाने के झंझट से निजात मिल गयी है. पूर्व से नगर के 98 विद्यालयों में एमडीएम की आपूर्ति एनजीओ के माध्यम से जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2022 7:32 AM

जिले के दो प्रखंडों के 44 विद्यालयों में बुधवार से केंद्रीयकृत रसोइघर से पके पकाये भोजन की आपूर्ति स्कूलों में शुरू कर दी गयी. अब इन स्कूलों को भोजन पकाने के झंझट से निजात मिल गयी है. पूर्व से नगर के 98 विद्यालयों में एमडीएम की आपूर्ति एनजीओ के माध्यम से जा रही है. इसके अलावा बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के 53 विद्यालयों में केंद्रीय कृत रसोइघर से एमडीएम की आपूर्ति की जा रही है. इस प्रकार जिले के 195 प्रारंभिक विद्यालयों में अब पका पकाया भोजन पहुंचना शुरू हो गया है. आज से एमडीएम आपूर्ति करने वाले सदर प्रखंड के 31 एवं बहादुरपुर प्रखंड के 13 विद्यालय इसमें शामिल है.

ऐसे होगी खाने की आपूर्ति

सदर प्रखंड की शीशो पूर्वी पंचायत के छह, शीशो पश्चिमी के एक, वासुदेवपुर के पांच, रानीपुर के सात, सहबाजपुर पंचायत के 12 स्कूलों में पका पकाया भोजन पहुंचना शुरू हो गया. वहीं, बहादुरपुर प्रखंड की सिमरा निहालपुर पंचायत के आठ एवं मनिहारी के पांच स्कूलों के बच्चों को केंद्रीयकृत रसोइघर से एमडीएम की आपूर्ति की गई है. शहर में केंद्रीय कृत रसोइघर से भोजन की आपूर्ति विगत कई वर्षों से की जा रही है.

मध्याह्न भोजन निदेशालय को भेजा प्रस्ताव

बीच में कोरोना काल के समय स्कूल बंदी के कारण इसकी आपूर्ति ठप रही. सदर प्रखंड में केंद्रीय कृत रसोइघर होने के कारण इस प्रखंड समेत नजदीक के प्रखंडों में पके पकाये भोजन की आपूर्ति की मांग की जा रही थी. जिले से इसका प्रस्ताव मध्याह्न भोजन निदेशालय को भेजा गया था. इसी का परिणाम रहा कि आज से इन दो प्रखंडों के 44 विद्यालयों में केंद्रीयकृत रसोइघर से एमडीएम की आपूर्ति शुरू हो गई है. केंद्रीय कृत रसोइघर प्रभारी ने कहा कि धीरे-धीरे अधिक से अधिक स्कूलों में पका पकाया भोजन बनाने एवं पहुंचाने की क्षमता का विस्तार किया जा रहा है. विभाग से जैसे-जैसे अनुमति मिलती जा रही है, वैसे-वैसे उन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version