Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने वाला है. बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों तक चला और उसके बाद उमस और गर्मी लोगों को बेचैन किए हुए हैं. वहीं अब बारिश को लेकर ताजा जानकारी सामने आयी है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय तूफान रीमल के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव आने की संभावना जातयी जा रही है. ज्येठ माह की शुरुआत हो चुकी है जो 22 जून तक रहेगा. गर्मी के तेवर भी अब कड़े होने लगे हैं. भागलपुर समेत आसपास के जिलों के मौसम की जानकारी सामने आयी है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर में शनिवार को भीषण गर्मी और उमस से लोग तबाह दिखे. कड़ी धूप ने इस कदर पहरा दिया कि लोग अपने घरों में ही कैद दिखे. दोपहर से लेकर देर शाम तक घर में भी लोग उमस से बेचैन रहे. पूर्वा हवा में 53% नमी रही. अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 26 से 30 मई के बीच भागलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य रह सकता है. 26 से 28 मई के बीच बारिश के भी आसार हैं. रविवार शाम तक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय तूफान रीमल के बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान लगाया है.
ALSO READ: Bihar Weather: उमस वाली गर्मी से अभी राहत नहीं, मंगलवार से पटना में बदलेगा मौसम
पूर्णिया का मौसम
सीमांचल में भी मौसम ने लोगों के जनजीवन को त्रस्त किया है. पूर्णिया में मौसम का मिजाज पिछले दो दिनों से बदला है और लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. शनिवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री तक पहुंच गया. दोपहर में 41 डिग्री वाली गर्मी लोगों को महसूस हो रही थी. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बारिश ने लोगों को राहत दी थी लेकिन अब आसमान से आग के अंगारे बरस रहे हैं और गर्मी के इस तेवर ने लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने राहत वाली एक खबर दी है. बारिश के आसार फिर एकबार जताए गए हैं.
तूफान का दिखेगा असर?
बंगाल की खाड़ी से उठने वाले साइक्लॉन के 26 की रात पश्चिम बंगाल आने की संभावना है. चक्रवातीय तूफान के दायरे में पूर्णिया व आसपास के जिले भी आ सकते हैं और इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 26 की रात से 31 मई के बीच तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक चूंकि यह चक्रवातीय तूफान काफी ज्यादा असरदार नहीं है इसलिए नुकसान की संभावना बेहद कम है.बंगाल की सीमा करीब होने के कारण सीमांचल के जिलों में इसका हल्का असर दिख सकता है.
कोसी क्षेत्र का मौसम
कोसी क्षेत्र में भी मौसम के तेवर ऐसे ही कड़े दिखे हैं. सुपौल-मधेपुरा व आसपास के जिलों को ज्येष्ठ माह में उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है. दिन में ही धूप इतनी तल्ख रह रही है कि लोग बेचैन हो रहे हैं. सुपौल में शनिवार को 38 डिग्री पारा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं 29 एवं 30 मई को बारिश की संभावना जतायी जा रही है.