24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon 2024: बिहार में मानसून की इस दिन होगी एंट्री, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दी बड़ी जानकारी..

Monsoon 2024: बिहार में मानसून की एंट्री कब होगी. इसकी जानकारी सामने आ गयी है. बिहार में कब मानसून दस्तक देगा. जानिए..

Monsoon 2024: बिहार में मानसून कब दस्तक देगी. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से संभावित तारीख बता दी गयी है. पिछले दिनों प्रदेश का मौसम बदला था और लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली थी. बारिश व आंधी का दौर कुछ दिनों तक चला जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. वहीं मौसम ने फिर एकबार करवट ली और उमस वाली गर्मी लोग झेल रहे हैं. इस बीच अब मानसून की जानकारी सामने आ गयी है. केरल में इसी महीने मानसून प्रवेश कर जाएगा. वहीं बिहार समेत अन्य राज्यों में भी इसकी एंट्री की तारीख आयी है.

मासून की एंट्री इस दिन होगी..

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने बुधवार की देर रात को मानसून के बारे में बड़ी जानकारी जारी की है. बताया है कि इस बार मानसून अपने तय तारीख से पहले ही भारत में प्रवेश कर जाएगा. इसबार 31 मई को ही केरल में मानसून की एंट्री हो सकती है. हालांकि इस संभावित तारीख में 4 दिन आगे या पीछे की भी गुंजाइश मौसम विभाग की ओर से रखी गयी है. यानी भारत में मानसून 28 मई से 3 जून के बीच आने वाला है.

ALSO READ: Bihar Weather: आसमान से बरसने वाली है आग, जानें बिहार के मौसम का हाल

इस बार बारिश कम होगी या अधिक?

पिछले साल मानसून अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में तो 19 मई को ही पहुंच चुका था लेकिन केरल पहुंचने में 9 दिन की देरी हो गयी थी और 8 जून को पिछले साल मानसून ने केरल में दस्तक दी थी. अल-नीनो की सक्रियता पिछले साल थी. इस साल अल-नीनो की परिस्थिति खत्म हो चुकी है. ऐसी संभावना है कि जल्द ही अब ला-नीना की परिस्थियां सामने आ जाएंगी. बताते चलें कि अल-नीनो में बारिश कम होती है जबकि ला-नीना की स्थिति बनने पर बार सामान्य से ज्यादा होने की संभावना होती है.

बिहार में मानसून की एंट्री

मौसम विभाग का अनुमान है कि केरल में दस्तक देने के बाद मानसून इस साल 13 से 18 जून के बीच बिहार में दस्तक दे सकता है. जिसके बाद बारिश लोगों को राहत देगी. बता दें कि बिहार में फिर एकबार आसमान से अंगारे बरसने शुरू हो सकते हैं. पिछले महीने लगभग सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका था. वहीं बीच में तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत मिली थी. अब फिर से कई जिलों का पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है. दिन व रात में एक समान गर्मी पड़ रही है.हालांकि, शुष्क पछिया हवा की बजाय नमीयुक्त पूर्वा हवा चलने से हीटवेव जैसी स्थिति नहीं बन रही है. लेकिन लोग उसम को झेल रहे हैं और पसीना से तरबतर हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें