Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास बारिश को लेकर आयी जानकारी, मानसून की इस दिन होगी एंट्री..

Bihar Weather Report: भागलपुर-पूर्णिया समेत आसपास के जिलों के मौसम की जानकारी सामने आयी है. जानिए मानसून का अपडेट..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 31, 2024 10:07 AM

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम पिछले दिनों बेहद घातक हो गया. हीटवेब और लू की मार से लोग तबाह रहे. अधिकतर जिलों का तापमान 40 से 45 डिग्री और कई जगह उससे अभी अधिक दर्ज किया गया. पिछले दिनों प्रचंड गर्मी की मार से करीब 75 लोगों की मौत अलग-अलग जिलों में हुई. औरंगाबाद में पारा 46 डिग्री के भी पार गया और 20 से अधिक लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा गए. इधर भागलपुर समेत आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. मानसून समेत बारिश को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है.

भागलपुर का मौसम..

भागलपुर जिले में गर्मी के तेवर पिछले दिनों बेहद सख्त रहे. बुधवार को प्रचंड गर्मी पड़ी. गुरुवार को भी भीषण गर्मी और उसम का सिलसिला दिन भर जारी रहा. लेकिन देर शाम को मौसम का मिजाज बदला. गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि हवा में नमी की मात्रा 73% रहने के कारण गर्मी का असर ऐसा था मानो 50 डिग्री तक पारा जा चुका होग. वहीं शुक्रवार की सुबह को मौसम सुहाना दिखा और बारिश की बुंदाबांदी ने भी लोगों को राहत दी है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जानकारी दी है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी से राहत, उत्तर बिहार में बारिश से पटना का बदला मौसम

भागलपुर में बारिश को लेकर क्या है जानकारी…

बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर, भागलपुर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने मौसम को लेकर पूर्वानुमान बताया है. उन्होंने बताया कि 31 मई से 4 जून के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी रहेगी. 31 मई से दो जून के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वा हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती रहेगी.

पूर्णिया का मौसम…

पूर्णिया में भी लोग इन दिनों गर्मी की मार से तबाह रहे हैं. हालांकि गुरुवार को जिले के लोगों ने राहत की सांस ली जब मौसम खुशनुमा रहा. आसमान में सुबह से ही बादल छाये रहे. गुरुवार की देर रात को हल्की बारिश ने भी लोगों को राहत दी. शुक्रवार की सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम मामले के जानकारों का कहना है कि पूर्णिया में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना है. दो जून को बारिश की भी संभावना है.

बिहार में मानसून की एंट्री कब होगी..

इधर, मौसम विभाग ने राहत भरी जानकारी दी है. इस बार मानसून ने दो दिन पहले ही भारत में दस्तक दे दी है. चक्रवात रेमल की वजह से मानसून ने समय से पहले ही केरल तट और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में एंट्री ली है. बिहार में 15 से 17 जून के बीच मानसून के आने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि एक जून से बिहार में मौसमी दशाओं में बदलाव होगा. इसकी वजह से दक्षिणी बिहार को लू से राहत मिल सकती है. कुछ इलाकों में बारिश भी होगी.

Next Article

Exit mobile version