25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मानसून सक्रिय हुआ, भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

बिहार में मानसून अब सक्रिय हो गया है. भागलपुर-पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Bihar Weather Report: बिहार में मानसून अब सक्रिय हो गया है. मौसम के तेवर अब नरम हुए हैं और कई जिलों में आसमान में बादल भी घिरे हुए हैं. पटना समेत कई जिलों में रविवार की सुबह को हल्की बुंदाबांदी भी हुई है और बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने भागलपुर, बांका, मुंगेर व आसपसस के जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ ही बारिश की भी संभावना जतायी है. सीमांचल इलाके में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी…

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. रविवार को भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, सहरसा,अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और कुछ अन्य जिलों के लिए ये अलर्ट जारी हुआ है. जिसमें बताया गया है कि रविवार को यहां के कुछ इलाकों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. बारिश के साथ तेज गति से हवा भी चल सकती है जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने के आसार हैं. लोगों को सतर्क किया गया है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पटना समेत कई शहरों में सुबह से बूंदाबादी

कोसी-सीमांचल के लिए भी अलर्ट जारी….

अंगक्षेत्र व सीमांचल के अलावा कोसी क्षेत्र के लिए भी मौसम विभाग ने रविवार को अलर्ट जारी किया. जिसमें बताया गया है कि सुपौल, सहरसा में भी बारिश और वज्रपात के आसार हैं. लोगों को खुले में नहीं रहने की सलाह दी गयी है. पक्के मकान में शरण लेने को कहा गया है ताकि वज्रपात की चपेट में नहीं आएं. लेागेां को ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहने की सलाह दी गयी है. किसानों को खेतों में जाने से परहेज करने को कहा है.

ALSO READ: बिहार के इन जिलों में अधिक होती है वज्रपात की घटना, राह चलते लोगों पर काल बनकर गिर रही आकाशीय बिजली…

भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा…

इधर बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सबौर, भागलपुर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 30 जून से चार जुलाई के बीच भागलपुर जिले में तापमान में हल्की कमी रहेगी. लेकिन ऊमस बनी रहेगी. एक से तीन जुलाई के बीच आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि रविवार की सुबह से ही आकाश में हल्के बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना बना हुआ है.

बांका का मौसम…

लगातार प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप से शनिवार को बांका के भी लोगों को राहत मिली है.मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 27 जून से 1 जुलाई के बीच बांका जिले में तापमान में हल्की कमी रहने की जानकारी दी गयी थी. इस दौरान आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना जतायी गयी है. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें