Bihar News : सिर्फ 50% स्टूडेंट ही जा पाएंगे स्कूल ! बिहार में School Reopening से पहले नियम बनाने में जुटा शिक्षा विभाग

Bihar me School kab se khulega : आगामी चार जनवरी से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में नौवीं से 12वीं कक्षा का संचालन छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरु होगी. इन्हीं शर्तों के साथ सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की कक्षाओं तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों की कक्षाएं शुरु होगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है. स्कूलों में साफ-सफाई के साथ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर कवायद प्रारंभ कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2021 6:34 PM

Bihar News : आगामी चार जनवरी से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में नौवीं से 12वीं कक्षा का संचालन छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ शुरु होगी. इन्हीं शर्तों के साथ सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष की कक्षाओं तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों की कक्षाएं शुरु होगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरु कर दी है. स्कूलों में साफ-सफाई के साथ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर कवायद प्रारंभ कर दी गयी है.

पहले दिन कुल क्षमता के 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. दूसरे दिन शेष 50 प्रतिशत छात्र कक्षा में शामिल किए जा सकेंगे. संस्थानों में भौतिक क्षमता से अधिक छात्र नामांकित होंगे, तो ऐसे में संस्था दो शिफ्ट में चलाया जाएगा. आगामी 18 जनवरी के बाद शेष कक्षाओं को चालू करने का निर्णय लिया जाएगा. सभी कोचिंग संस्थानों को स्टैगरिंग के आधार पर खोलने की अनुमति मिलेगी. उन्हें कोविड-19 के रोकथाम के प्रोटोकॉल का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को समर्पित करना होगा

विद्यालयों एवं संस्थानों में आकस्मिक सुरक्षात्मक तैयारी के लिए उत्तरदाई टीम गठित की जा रही है. विद्यालय का सैनिटाइजेशन, साफ सफाई, सामाजिक दूरी सहित अन्य दिशा-निर्देशों का अनुपालन टीम करायेगी. सरकारी विद्यालयों में जीविका के माध्यम से विद्यार्थियों के बीच दो-दो मास्क वितरण वितरित किए जाएंगे.

संस्थानों में बैठने की व्यवस्था- विद्यार्थियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था की जा रही है. यदि संस्थान में एक सीट का बैंच डेस्क है तो भी 6 फीट की दूरी आवश्यक होगा. संस्थानों के प्रवेश एवं निकास द्वार पर वर्गों के अनुसार क्रमवार समय आवंटित किया जाएगा. सामाजिक दूरी का पालन, मास्क लगाने, सैनिटाइजेशन, हाथ सफाई, यत्र तत्र धूप फेंकने से प्रतिबंध के संबंध में पोस्टर का प्रदर्शन किया जाएगा.

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version