Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का टॉर्चर शुरू हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से ठंड के तेवर गरम हुए है. सीमांचल में भी न्यूनतम पारा गिरा है. बर्फीली पछुआ हवा की वजह से लोग ठिठुर रहे हैं.पूर्णिया कोल्ड वेव (Punria Weather Today) की चपेट में आ चुका है. शीतलहर के कहर से जनजीवन ठहर गया है. वहीं अररिया का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अभी फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
पूर्णिया शहर अब कोल्ड डे की चपेट में आ गया है. सोमवार को जिले में हवाओं का मिजाज बर्फीला रहा. गलनभरी सर्दी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जबकि तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. पूरे दिन बर्फीली हवाएं लोगों के हाथ-पैर सुन्न करती रहीं, जबकि कोहरे की धुंध का असर दिनभर रहा. धुंध के कारण हाइवे पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. मौसम विज्ञानियों की नजरों में सोमवार भी ‘कोल्ड डे’ रहा, जबकि मंगलवार को भी मौसम इसी तरह बना रहेगा. कोल्ड डे को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले 24 घंटे में तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान पूर्णिया और इससे सटे इलाकों में घना कुहासा छाया रहेगा. सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान (purnia temperature)15.0 व न्यूनतम 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, बाजारों में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम रही पर जरूरी काम से लोग निकले. वैसे, सुबह दस बजे तक शहर घने कोहरे में डूबा रहा, जबकि हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे. इस दौरान सड़क पर चीजें साफ दिखाई नहीं पड़ रही थी. कोहरे से निकले पानी की ठंडी-ठंडी बूंदें शरीर के उस हिस्से को छू रही थी जो कपड़ों से ढके नहीं थे. कपड़ों पर भी ओस की बूंदें अपना असर दिखाती नजर आयी. पिछले तीन दिनों से पूर्णिया भीषण ठंड की चपेट में है जिससे जनजीवन में ठहराव सा आ गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार को भी मौसम का यही हाल रहने वाला है. पूर्वानुमान में 17 जनवरी के बाद से राहत की संभावना बतायी गयी है.
Also Read: Bihar Weather: भागलपुर @6, बांका में @7 डिग्री ठंड का रौद्र रूप, मुंगेर में भी कहर, जानिए कब सुधरेगा मौसम..
कई दिनो से चल रही तेज पछुआ हवा के कारण अररिया में भी अचानक ठंड बढ़ गयी है. तेज हवा के कारण सोमवार को दिन में न्यूनतम तापमान भी 8 डिग्री पहुंच गया है. वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक प्रभात कुमार ने बताया कि आने वाले चार दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं के बराबर है. पूर्व अनुमान के अनुसार आने वाले चार दिनों तक जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सोमवार को कड़ाके की ठंड के कारण बहुत कम लोग ही घर से बाहर निकले, ठंड से निजात पाने के लिए लोग सड़क पर जगह-जगह आग जलाकर अलाव का सहारा लेते देखे गये. पछुआ हवा से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सबसे अधिक परेशानी बच्चे व बुजुर्गों को हो रही है. ठंड से सर्दी, बुखार व खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. ठंड बढ़ने से किसान व पशुपालक परेशान दिख रहे हैं. शीतलहर के कारण लोगों के हाथ पांव में जकड़न सी महसूस कर रहे हैं.
अररिया के फारबिसगंज का पारा काफी तेजी से लुढ़कता है. फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को सुबह से शाम तक सूरज की किरण नही निकली व सारा दिन आकाश में घने कोहरे छाया रहा. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में लगे मौसम के तापमान मापी यंत्र का संचालन करने वाले नप कर्मी सह मौसम प्रेक्षक राम नारायण राय ने बताया कि सोमवार को फारबिसगंज में पारा लुढ़क कर 08 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा. हाड़ कंपा देने वाली ठंड के अपने रफ्तार में रहने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बढ़ते ठंड से कटिहार के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इन दिनों मौसम की बेरुखी से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लगातार टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि सोमवार को दिन का तापमान दो डिग्री नीचे चला गया. जिसके कारण लोग ठंड से बेहाल हो उठे. सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. गेड़ाबाड़ी प्रखंड क्षेत्र में घना कोहरा व शीतलहर का कहर जारी है. अहले सुबह घना कोहरा व पछुआ हवा के कारण अब आम जनमानस कांप रहा है. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र सोमवार को कोल्ड वेव की चपेट में रहा. सोमवार को दिनभर शीतलहर का कहर जारी रहा और आसमान में बादल छाए रहने के कारण पूरा दिन सूर्य का दर्शन नहीं हो पाया. जिस कारण ठंड व कनकनी काफी बढ़ गई है.