बिहार: मेगा फूड पार्क में पांच फूड प्रोसेसिंग यूनिट को मिली जगह, 54 एग्री मार्केट व 237 कोल्ड चेन की तैयारी

फूड प्रोसेसिंग से जुड़े अब तक पांच निवेशकों को जमीन आवंटन कर दिया गया है. वहीं संबंधित कंपनी की ओर से यूनिट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. बियाडा के कार्यकारी निदेशक के अनुसार अभी तक जिन पांच यूनिट के लिए जमीन का आवंटन हुआ है. सभी दूसरे राज्यों के निवेशक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2023 12:14 AM
an image

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क में यूनिट लगाने को लेकर दूसरे राज्यों के निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. फूड प्रोसेसिंग से जुड़े अब तक पांच निवेशकों को जमीन आवंटन कर दिया गया है. वहीं संबंधित कंपनी की ओर से यूनिट लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. बियाडा के कार्यकारी निदेशक के अनुसार अभी तक जिन पांच यूनिट के लिए जमीन का आवंटन हुआ है. सभी दूसरे राज्यों के निवेशक हैं. वहीं फूड पार्क में जमीन का रेट कम होने के कारण करीब आधा दर्जन निवेशकों ने हाल के दिनों में जगह का निरीक्षण किया है. जिन्हें फूड पार्क की जगह पसंद आयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि 3 से 4 नये यूनिट के लिए जल्द ही जगह आवंटित किया जायेगा. दूसरी ओर मेगा फूड पार्क में सभी यूनिट फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी है. निर्माण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. वहीं बियाडा की ओर से फूड पार्क में निवेश को लेकर लगातार प्रमोट किया जा रहा है. कुल मिला कर फूड पार्क में 54 एग्री मार्केट व 237 कोल्ड चेन की तैयारी है.

पूर्वी भारत का अत्याधुनिक खाद्य प्रसंस्करण केंद्र बना मेगा फूड पार्क

बियाडा की ओर से दावा किया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर स्थित मोतीपुर में तैयार मेगा फूड पार्क पूर्वी भारत का अत्याधुनिक खाद्य प्रसंस्करण केंद्र बन चुका है. विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि उद्योग विभाग की ओर से फूड पार्क को इंडस्ट्री लीडर में भी शामिल किया गया है. आंकड़ों के अनुसार मोतीपुर में 143 एकड़ में फूड पार्क बनाया गया है. जिसका प्रोजेक्ट कॉस्ट- 180 करोड़ है. इसमें विभाग की ओर से तमाम तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है.

Also Read: स्मार्ट मीटर: मुजफ्फरपुर में 50 हजार से ज्यादा शिकायतों के लिए सिर्फ 4 लोग, कैसे दूर होगी समस्या ?
ये हैं कोर प्रोसेसिंग के यूनिट

  • ड्राइ वेयर हाउस

  • कोल्ड स्टोरेज

  • केला पकाने का चैंबर

  • लीची पैक हाउस

  • आइक्यूएफ स्टोरेज

नए निवेशकों से भी चल रही है बातचीत

बियाडा के कार्यकारी निदेशक रविरंजन प्रसाद ने बताया कि मेगा फूड पार्क में यूनिट लगाने के लिए निवेशकों का रुझान बढ़ा है. अभी दूसरे राज्यों के पांच निवेशक को यूनिट के लिए फूड पार्क में जमीन आवंटन किया गया है. सभी यूनिट फूड प्रोसेसिंग से जुड़ी है. इसके निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. नये निवेशक से भी बातचीत चल रही है.

Exit mobile version