21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करने पर अनाज कारोबारी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा में बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की देर रात गेहूं एवं अन्य अनाज का कारोबार करने वाले कारोबारी राजा बाबू उर्फ निलेश को गोली मार दी. उनके पेट में दो गोली मारी गयी. देर रात 11.30 बजे के आसपास इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियासा में बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार की देर रात गेहूं एवं अन्य अनाज का कारोबार करने वाले कारोबारी राजा बाबू उर्फ निलेश को गोली मार दी. उनके पेट में दो गोली मारी गयी. देर रात 11.30 बजे के आसपास इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर डीएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया लूटपाट में घटना की बात बतायी गयी है. राजा बाबू बंदरा थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के मदन चौधरी के पुत्र थे. बड़ा जगन्नाथ मोहल्ले में रहते थे. हालांकि, पुलिस सभी एंगिलों से इसकी जांच कर रही है.

हथियार के बल पर छीने रुपये

दुकानदारों ने बताया कि पटियासा में राजा बाबू की गद्दी है. बाइक सवार अपराधी पहले संदीप नाम के व्यवसायी की गद्दी पर घुस गये. हथियार के बल पर स्टाफ से करीब 10 हजार रुपये छीन लिये. फिर राजा बाबू उर्फ निलेश की गद्दी पर पहुंचे. दोनों के पास हथियार था. चेहरा मास्क से ढंके हुए थे. अपराधी ने उनसे कैश रखे गल्ले की चाबी मांगी. इसका राजा बाबू ने विरोध किया, तो दनादन दो गोली मार दी. वे मौके पर ही गिर गये. अपराधी बड़े आराम से भाग निकले. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

Also Read: बिहार: गर्मी ने तोड़ा 7 साल का रिकार्ड, सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जानें क्या दिया निर्देश
स्थानीय दुकानदार ने कराया भर्ती

गोलीबारी की सूचना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने आनन-फानन में घायल राजा बाबू उर्फ निलेश को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद परिजनों और पुलिस को खबर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अहियापुर थानेदार अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पटियासा में अनाज कारोबारी पर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना हुई है. राजा बाबू नाम के कारोबारी को दो गोली लगी थी. देर रात इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही विषेष कुछ बताया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें